जूनागढ़। गुजरात (Gujrat) के जूनागढ़ में बीती रात एक अवैध दरगाह को लेकर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने जबरदस्त हंगामा किया है। भीड़ ने अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन के नोटिस के बाद जमकर पथराव किया और पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। हमले में डिप्टी एसपी (DSP), महिला पीएसआई (Lady PSI) और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियां फूंक दी. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस (Tear Gas) के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल इलाके में भारी तनाव है। बड़ी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है।
क्या है मामला ?
प्रशासन ने जूनागढ़ के उपरकोट एक्सटेंशन में एक दरगाह को लेकर अवैध निर्माण का नोटिस दिया था। इलाके के लोग इसका विरोध कर रहे थे। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी राात यही गुस्सा बेकाबू हुआ और जूनागढ़ में जंग जैसे हालात बन गए। जिस दरगाह को हटाए जाने का नोटिस दिया गया था, वो मजेवाड़ी दरवाजे के ठीक सामने स्थित है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved