img-fluid

Manipur में थम नहीं रही हिंसा, भीड़ ने एंबुलेंस को रास्ते में रोककर लगाई आग, मां-बच्चे समेत 3 की मौत

June 08, 2023

इंफाल (Imphal)। मणिपुर ( Manipur) के पश्चिम इंफाल जिले (Imphal West district) में भीड़ ने एक एम्बुलेंस (stopped ambulance) को रास्ते में रोक उसमें आग (set fire ) लगा दी, जिससे उसमें सवार 8 साल के बच्चे (8-year-old child), उसकी मां (mother) और एक अन्य रिश्तेदार की मौत (another relative died) हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को इरोइसेम्बा में हुई. उन्होंने कहा कि गोलीबारी की एक घटना के दौरान बच्चे के सिर में गोली लग गई थी और उसकी मां और एक रिश्तेदार उसे इंफाल स्थित अस्पताल ले जा रहे थे।


अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ के हमले में मारे गए तीनों लोगों की पहचान तोंसिंग हैंगिंग (8), उसकी मां मीना हैंगिंग (45) और रिश्तेदार लिदिया लोरेम्बम (37) के रूप में हुई है.असम राइफल्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और बताया कि घटनास्थल और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सूत्रों ने बताया कि एक आदिवासी का बेटा तोंसिंग और मेइती जाति की उसकी मां कंग्चुप में असम राइफल्स के राहत शिविर में रह रहे थे. 4 जून को शाम के समय इलाके में गोलीबारी शुरू हो गई और शिविर में होने के बावजूद बच्चे को गोली लग गई।

शव का अभी तक पता नहीं लग पाया है
सूत्रों ने कहा, ‘असम राइफल्स के वरिष्ठ अधिकारी ने तुरंत इंफाल में पुलिस से बात की और एम्बुलेंस की व्यवस्था की. मां बहुसंख्यक समुदाय से थी, इसलिए बच्चे को सड़क मार्ग से इंफाल के ‘रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज’ ले जाने का फैसला किया गया.’ कुछ किलोमीटर तक असम राइफल्स की सुरक्षा में एम्बुलेंस को ले गया गया और उसके बाद स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाला।

शाम करीब साढ़े छह बजे इरोइसेम्बा में कुछ लोगों ने एम्बुलेंस को रोका और उसमें आग लगा दी. वाहन में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई.उन्होंने बताया कि अभी तक शव का पता नहीं लग पाया है।

Share:

'पराठा और पैन केक जैसी है शादी', कटरीना संग मैरिड लाइफ पर विक्की कौशल ने बताई दिलचस्प बातें

Thu Jun 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । जरा हटके जरा बचके फिल्म (zara hatke zara bachke movie) के प्रमोशन में लगे विक्की कौशल ने अब कटरीना कैफ (Katrina Kaif) से अपनी शादी की तुलना पराठे की शादी पैनकेक से की है। जरा हटके जरा बचके को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved