• img-fluid

    मणिपुर में हिंसा जारी, राज्‍य के हालात पर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

  • June 22, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। मणिपुर हिंसा (manipur violence) को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने दिल्ली में 24 जून को सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई है. इस दौरान मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की जाएगी. दरअसल, विपक्ष भी लंबे समय से सरकार से मांग कर रहा था कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए. मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों (Meitei and Kuki communities) के बीच 3 मई से शुरू हुई हिंसा अब भी जारी है. राज्य में हिंसक झड़पों में अब तक 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 10 हजार घर जलाए जा चुके हैं. 4100 से ज्यादा आगजनी की घटनाए हो चुकी हैं. डर के कारण हजारों लोग पलायन कर चुके हैं. सैकड़ों लोग तो मिजोरम और असम भाग गए हैं. करीब 50 हजार लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है.

    कैसे हैं मणिपुर के हालात?
    मणिपुर में हिंसा इस कदर बढ़ चुकी है कि हाल ही में भीड़ ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन (Union Minister of State for External Affairs RK Ranjan) का घर तक फूंक डाला था. शांति बहाल करने के लिए कई बार प्रयास किए जा चुके हैं लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. केंद्रीय सशस्त्र बल (central armed forces) की 84 कंपनियों को राज्य में तैनात किया गया है, असम राइफल्स के भी 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं, लेकिन सड़कों पर भारी सैन्य बल होने के बाद भी स्थिति बिगड़ती जा रही है.


    कितने गोला-बारूद बरामद किए
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद उपद्रवियों ने सुरक्षा बलों से कई हथियार लूट लिए थे. इनमें से अब तक कुल 1,040 अत्याधुनिक हथियार, 230 जिंदा बम और कई तरह के 13,601 गोला-बारूद बरामद कर लिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में भीड़ ने करीब 4000 हथियार और 5 लाख राउंड कारतूस लूटे हैं.

    15 संगठनों ने UN को भेजा था ज्ञापन
    15 अलग-अलग संगठनों ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर संयुक्त राष्ट्र को एक ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि यूएन स्थापित अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी कानून के अनुसार हस्तक्षेप करे. इसके अलावा ज्ञापन में गरीबी, सैन्यीकरण, भारत के केंद्रीय सुरक्षा बलों की भूमिका और कुकी उग्रवादियों द्वारा ऑपरेशन ग्राउंड नियमों के लगातार उल्लंघन जैसे मुद्दों को उठाया गया है.

    विपक्ष लगातार कर रहा था सर्वदलीय बैठक की मांग
    मणिपुर के हालातों को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार से कह रही थी कि समान विचारधारा वाली 10 पार्टियां 10 जून से मणिपुर हिंसा के मामले में प्रधानमंत्री से मिलना चाह रही हैं. उधर, सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद डी राजा ने कहा था कि मणिपुर के मुख्यमंत्री अक्षम हो गए हैं. वहां के लोगों का भरोसा उठ गया है.

    सोनिया गांधी ने की शांति की अपील
    कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शांति की अपील करते हुए एक वीडियो जारी किया था. सोनिया गांधी ने कहा था कि मणिपुर में लोगों के जीवन को तबाह करने वाली अभूतपूर्व हिंसा ने हमारे देश की अंतरात्मा पर गहरा घाव छोड़ा है. उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर गहरा दुख हुआ है कि लोगों को उस एकमात्र जगह से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसे वे अपना घर कहते हैं. सोनिया ने कहा कि हमने लगभग 50 दिनों से मणिपुर में एक बड़ी मानवीय त्रासदी देखी है. इस हिंसा ने राज्य के हजारों लोगों के जीवन को तहस-नहस कर दिया है और कई लोगों को उजाड़ दिया है. मैं उन सभी के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस हिंसा में खोया है. शांतिपूर्ण तरीके से रहने वाले हमारे भाई-बहनों को एक-दूसरे के खिलाफ होते देखना हृदय विदारक है.

    मणिपुर में कब शुरू हुई हिंसा?
    तीन मई को ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर (ATSUM) ने ‘आदिवासी एकता मार्च’ निकाला. ये रैली चुरचांदपुर के तोरबंग इलाके में निकाली गई.- इसी रैली के दौरान आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. 3 मई की शाम तक हालात इतने बिगड़ गए कि राज्य सरकार ने केंद्र से मदद मांगी. बाद में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियों को वहां तैनात किया गया. रैली मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ निकाली गई थी. मैतेई समुदाय लंबे समय से अनुसूचित जनजाति यानी एसटी का दर्जा देने की मांग हो रही है.

     

    मणिपुर में फिर हुआ विस्फोट, तीन लोग हुए घायल
    हिंसाग्रस्त मणिपुर में विस्फोटों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी यहां एक विस्फोट हुआ। यहां के बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा इलाके में बुधवार को एक पुलिया के पास खड़ी एसयूवी गाड़ी में विस्फोट होने से तीन लोग हो गए। सूत्रों ने यह जानकारी दी। गाड़ी के अंदर रखा बम संभवत: चालक के उतर कर वहां से हट जाने के बाद फटा। तीनों व्यक्ति उस वाहन के पास खड़े थे और विस्फोट की चपेट में आने से घायल हो गए। उन्हें बिष्णुपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है।

    थम नहीं रही सियासत
    उधर मणिपुर के हालात पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मणिपुर में हिंसा पर दुख जताते हुए बुधवार को कहा कि इसने राष्ट्र की अंतरात्मा पर गहरा आघात किया है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से शांति एवं सौहार्द की अपील की और उम्मीद जताई कि पूर्वोत्तर के इस प्रदेश के लोग इस त्रासदी से उबरेंगे। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मणिपुर के लोग 50 दिनों से एक बड़ी मानवीय त्रासदी के साक्षी बने हैं.. अप्रत्याशित हिंसा हुई है जिससे लोगों का जीवन तबाह हो गया है और हजारों लोग बेघर हुए हैं। इसने राष्ट्र की अंतरात्मा पर आघात किया है।

    ममता का पीएम दौरे पर निशाना
    वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने मणिपुर में अशांति के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर बुधवार को सवाल उठाया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि केंद्र और मणिपुर की सरकार पूर्वोत्तर राज्य के हालात को लेकर चिंतित हैं और शांति लाने के प्रयास जारी हैं। मणिपुर में मई की शुरुआत से जारी जातीय हिंसा में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

    Share:

    'अमूल गर्ल' अभियान के निर्माता सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

    Thu Jun 22 , 2023
      मुंबई (Mumbai) । 1960 के दशक में शुरू हुए प्रतिष्ठित ‘अमूल गर्ल’ अभियान (amul girl campaign) के निर्माता, विज्ञापन उद्योग के दिग्गज सिल्वेस्टर दाकुन्हा (legend sylvester dacunha) का निधन हो गया है। डेयरी प्रोडेक्ट्स की चर्चित कंपनी अमूल के ‘अटरली बटरली’ गर्ल कैंपेन (‘Utterly Butterly’ Girl Campaign) बनाने वाले सिल्वेस्टर ने 80 साल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved