• img-fluid

    किर्गिस्तान में पाकिस्तानी और भारतीय छात्रों के खिलाफ भड़की हिंसा, हॉस्टल पर स्थानीय लोगों ने किया हमला, 3 पाकिस्तानी छात्रों की मौत

  • May 18, 2024

    बिश्केक: किर्गिस्तान (kyrgyzstan) में मेडिकल (medical) की पढ़ाई  करने गए छात्रों (studies) की जान पर बन आई है। यहां के स्थानीय लोग (local people) पाकिस्तानी (pakistani) छात्रों को पीट रहे हैं। इसके अलावा वह भारतीय (Indian) छात्रों को भी निशाना बना रहे हैं। किर्गिस्तान से कई छात्रों ने हिंसा से जुड़े भयावह वीडियो शेयर किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन पाकिस्तानी छात्रों की हत्या कर दी गई है। वहीं कुछ छात्र अलग-अलग जगहों पर शरण लिए हुए हैं। बिश्केक में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास ने इमरजेंसी नंबर जारी करते हुए छात्रों को घर के अंदर रहने का आग्रह किया गया है। वहीं पाकिस्तानी छात्रों के माता पिता डरे हुए हैं।


    इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि आखिर किस कारण से हिंसा भड़क गई। लेकिन कई वीडियो में छात्रों ने कहा कि कि मिस्र और अरब के छात्रों ने स्थानीय लोगों से मारपीट की थी। बाद में इसका आरोप गलत तरीके से पाकिस्तानियों पर मढ़ दिया गया। इसके बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए। छात्रों ने बताया कि स्थानीय लोग, बंदूक और डंडों के जरिए हमले कर रहे हैं। उनके हॉस्टल में तोड़फोड़ की गई है। खिड़कियों पर पत्थर मारे जा रहे हैं। बिश्केक से आने वाले एक वीडियो में दिख रहा है कि बड़ी संख्या में भीड़ और पुलिसकर्मी सड़कों पर खड़े हैं।

    पुलिस देखती रही तमाशा
    एक वीडियो में दिख रहा है कि एक छात्र को कुछ लोग खींचकर ला रहे हैं। दो लोगों ने उसके हाथ तो दो लोगों ने पैरों को पकड़ रखा है। भीड़ इस हिंसा को देखकर सीटी बजा रही है। इस दौरान पुलिस सिर्फ खड़ी होकर तमाशा देख रही है। छात्रों ने बताया कि स्थानीय लोग लड़कियों के खिलाफ हिंसा से भी पीछे नहीं हैं। माना जा रहा है कि भारतीय और पाकिस्तानियों के एक ही तरह से दिखने के कारण भारतीय छात्र भी हिंसा का शिकार हो रहे हैं।

    पाकिस्तान ने छात्रों को घरों में रहने को कहा
    किर्गिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत हसन जैगम ने शनिवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘बिश्केक में छात्र छात्रावासों के आसपास भीड़ की हिंसा को देखते हुए, दूतावास बिश्केक में सभी पाकिस्तानी छात्रों की स्थिति समान्य होने तक घर के अंदर ही रहने की सलाह देता है। हम अपने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं।’ हालांकि उनके ट्वीट के नीचे ही जिन लोगों के बच्चे किर्गिस्तान में हैं, वह चिंता जताते हुए दिखे।

    Share:

    शेयर बाजारः आज NSE-BSE में होगा स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन

    Sat May 18 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। अगर आप स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश (Investing) करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अक्सर स्टॉक मार्केट (Stock Market) वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ट्रेडिंग के लिए बंद रहते हैं। हालांकि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange- BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange – NSE) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved