मुंबई: माहिम पुलिस को जानकारी मिली थी कि माहिम सुन्नी मुस्लिम मस्जिद, कब्रिस्तान पाचपीरवाडी में कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी किए ‘ब्रेक द चेन’ के नियमों का उलंघन कर कई लोग नमाज पढ़ रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद माहिम पुलिस (Mahim Police) ने कब्रिस्तान पर अचानक से विजिट किया और लोगों को नमाज पढ़ते और भीड़ जमा होते पाया.
जिसके बाद माहिम पुलिस ने कब्रिस्तान (Cemetery) के मैनेजमेंट के लोगों के खिलाफ तो मामला दर्ज किया ही साथ ही 50 दूसरे लोग जो भीड़ का हिस्सा थे, उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया है. यह मामला ईद के मौके पर 14 मई को दर्ज किया गया था.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के अब तक कुल मामले 53,44,063 हैं. जबकि कुल 80,512 लोगों की मौत हुई है. जबकि कुल डिस्चार्ज 47,67,053 हैं. वहीं कुल सक्रिय मामले 4,94,032 हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved