• img-fluid

    कोविड-19 के guidelines का किया उल्लंघन, अदा की सामूहिक नमाज, 50 लोगो के खिलाफ केस दर्ज

  • May 16, 2021

    मुंबई: माहिम पुलिस को जानकारी मिली थी कि माहिम सुन्नी मुस्लिम मस्जिद, कब्रिस्तान पाचपीरवाडी में कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी किए ‘ब्रेक द चेन’ के नियमों का उलंघन कर कई लोग नमाज पढ़ रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद माहिम पुलिस (Mahim Police) ने कब्रिस्तान पर अचानक से विजिट किया और लोगों को नमाज पढ़ते और भीड़ जमा होते पाया.

    जिसके बाद माहिम पुलिस ने कब्रिस्तान (Cemetery) के मैनेजमेंट के लोगों के खिलाफ तो मामला दर्ज किया ही साथ ही 50 दूसरे लोग जो भीड़ का हिस्सा थे, उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया है. यह मामला ईद के मौके पर 14 मई को दर्ज किया गया था.



    कोरोना के कितने मामले?
    बता दें स्वास्थ्य विभाग (health Department) की ओर से शनिवार (15 मई) को जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,848 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 59,073 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जबकि कोविड-19 से 960 और मौतें दर्ज की गई.

    महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के अब तक कुल मामले 53,44,063 हैं. जबकि कुल 80,512 लोगों की मौत हुई है. जबकि कुल डिस्चार्ज 47,67,053 हैं. वहीं कुल सक्रिय मामले 4,94,032 हैं.

    Share:

    Cyclone Tauktae : राहत कार्यों में जुटे वायुसेना, नौसेना और NDRF के जावान, टीमे हूई तैनात

    Sun May 16 , 2021
    नई दिल्ली: तौकते चक्रवात (Staring cyclone) से निपटने के लिए एनडीआरएफ, वायुसेना, नौसेना और कोस्टगार्ड ने भी राज्य और स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पूरी तरह कमर कस रखी है. NDRF की टीमें केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात (Gujarat) के तटीय इलाकों में तैनात हैं. इसके अलावा नौसेना की टीमें भी राहत और बचाव कार्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved