img-fluid

विनोद तावड़े ने राहुल-खरगे को भेजा 100 करोड़ का नोटिस, बोले- ‘माफी मांगे वरना होगी कानूनी कार्रवाई’

November 22, 2024

डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) पर चुनाव से एक दिन पहले मुंबई के एक होटल में मतदाताओं को पांच करोड़ रुपये (5 Crore Rupees) बांटने का आरोप लगा था, जिसको उन्होंने खारिज कर दिया था. इस मामले में तावड़े ने अब कांग्रेस (Congress) नेताओं- राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस (Notice) भेज दिया है और उनसे माफी मांगने को कहा है.

विनोद तावड़े ने कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा से दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मुझे और हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की. मेरे बारे में कांग्रेस के नेताओं ने झूठ फैलाया. मेरे जैसे सामान्य परिवार से आये नेता और हमारे पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की. जानबूझकर मेरी बदनामी की गई इसलिए मैंने आज उन सभी नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है. अगर वह सार्वजानिक तौर पर माफी नहीं मांगते तो मैं कानूनी कारवाई करूंगा.


भाजपा महासचिव ने कांग्रेस नेताओं को जारी किए नोटिस की प्रतियां शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “कांग्रेस का एक ही काम है झूठ फैलाना! नालासोपारा वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है. सत्य सबके समक्ष है कि चुनाव आयोग और पुलिस की जांच में कथित पांच करोड़ की राशि प्राप्त नहीं हुई. यह मामला पूरी तरह से कांग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति का प्रमाण है.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर, 2024 को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े के ऊपर वोट के लिए पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगे. उन पर यह आरोप लगाया गया कि वह मुंबई के एक होटल में पांच करोड़ रुपए लेकर मतदाताओं को बांटने के लिए गए हैं. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें उस होटल में घेर लिया था. हालांकि, इन आरोपों को खारिज करते हुए विनोद तावड़े ने कहा था कि उन्हें चुनाव से जुड़े नियम अच्छी तरह से पता है और वह बेवकूफ नहीं है कि राजनीतिक विरोधी के होटल में ऐसा काम करेंगे.

Share:

ट्रेन में सीट को लेकर ऐसी मारामारी, नाबालिग ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या

Fri Nov 22 , 2024
मुंबई। मुंबई (Mumbai) में लोकल ट्रेन (Train) में सीट (Seat) को लेकर हुए झगड़े के बाद 16 वर्षीय किशोर ने रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर एक व्यक्ति (Person) की चाकू घोंपकर हत्या (Death) कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि कुर्ला रेलवे पुलिस ने बुधवार को किशोर को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved