img-fluid

Tokyo Paralympics : विनोद कुमार को नहीं मिलेगा जीता हुआ कांस्य पदक, डिस्कस थ्रो में लिया था हिस्सा

August 30, 2021

टोक्यो: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत को झटका लगा है. चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) में विनोद कुमार (vinod kumar discus throw) ने जो ब्रॉन्ज मेडल जीता था, वह उन्हें नहीं मिलेगा. बता दें कि विरोध के बाद मेडल को होल्ड पर रखा गया था. अब फैसला हुआ है कि विनोद को वह मेडल नहीं दिया जाएगा. टोक्यो पैरालंपिक के तकनीकी प्रतिनिधि ने यह तय किया है कि विनोद कुमार डिस्कस थ्रो (F52 क्लास) के लिए योग्य श्रेणी में नहीं आते.

बता दें कि रविवार को विनोद कुमार ने मेडल जीता था. लेकिन उनके विकार के क्लासिफिकेशन पर विरोध जताया गया, जिसके बाद मेडल रोक दिया गया. बीएसएफ के 41 साल के जवान विनोद कुमार ने 19.91 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से तीसरा स्थान हासिल किया था. वह पोलैंड के पियोट्र कोसेविज (20.02 मीटर) और क्रोएशिया के वेलिमीर सैंडोर (19.98 मीटर) के पीछे रहे, जिन्होंने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए थे.

लेकिन नतीजों के बाद एफ52 के उनके क्लासिफिकेशन पर आपत्ति जताई गई. आयोजकों ने अब एक बयान में कहा, ‘पैनल ने पाया कि एनपीसी (राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति) भारत के एथलीट विनोद कुमार को ‘स्पोर्ट क्लास’ आवंटित नहीं कर पाया और खिलाड़ी को ‘क्लासिफिकेशन पूरा नहीं किया’ (सीएनसी) चिह्नित किया गया.’ इसके अनुसार, ‘एथलीट पुरुषों की एफ52 चक्का फेंक स्पर्धा के लिए अयोग्य है और स्पर्धा में उसका नतीजा अमान्य है.’


कौन ले सकता है हिस्सा?
एफ52 स्पर्धा में वो एथलीट हिस्सा लेते हैं जिनकी मांसपेशियों की क्षमता कमजोर होती है और उनके मूवमेंट सीमित होते हैं, हाथों में विकार होता है या पैर की लंबाई में अंतर होता है, जिससे खिलाड़ी बैठकर प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेते हैं. रीढ़ की हड्डी में चोट वाले या ऐसे खिलाड़ी जिनका कोई अंग कटा हो, वे भी इसी वर्ग में हिस्सा लेते हैं.

पैरा खिलाड़ियों को उनके विकार के आधार पर वर्गों में रखा जाता है. क्लासिफिकेशन प्रणाली में उन खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति मिलती है, जिनका विकार एक सा होता है. आयोजकों ने 22 अगस्त को विनोद का क्लासिफिकेशन किया था.

करीब एक दशक तक बिस्तर पर रहे थे विनोद
विनोद के पिता सेना में थे और 1971 भारत-पाक युद्ध में लड़े थे. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में जुड़ने के बाद ट्रेनिंग करते हुए विनोद लेह में एक चोटी से गिर गए थे जिससे उनके पैर में चोट लगी थी. इसके कारण वह करीब एक दशक तक बिस्तर पर रहे थे और इसी दौरान उनके माता-पिता दोनों का देहांत हो गया था. उनकी स्थिति में 2012 के करीब सुधार हुआ और पैरा खेलों में उनका अभियान 2016 रियो खेलों के बाद शुरू हुआ. उन्होंने रोहतक के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में अभ्यास शुरू किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो बार कांस्य पदक जीते.

Share:

WhatsApp फैमिली ग्रुप में जवाब देने की नहीं थी फुर्सत, रख लिया सेक्रेटरी

Mon Aug 30 , 2021
नई दिल्ली: सोशल मीडिया के इस दौर में अब शायद ही कोई ऐसा शख्स या परिवार होगा जो वॉट्सऐप इस्तेमाल नहीं करता होगा. लोगों ने अपने परिवारों और रिश्तेदारों का हालचाल जानने के लिए फैमिली ग्रुप बना लिए हैं जिसपर गंभीर बातों के साथ ही हंसी-मजाक भी होता है. लेकिन क्या आपको पता है एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved