img-fluid

Vinod Dubey encounter: बसपा सुप्रीमो मायावती ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

July 10, 2020

लखनऊ। विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड की तथा साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
यह उच्च-स्तरीय जांच इसलिए भी जरूरी है ताकि कानपुर नरसंहार में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के परिवार को सही इन्साफ मिल सके। साथ ही, पुलिस व आपराधिक राजनीतिक तत्वों के गठजोड़ की भी सही शिनाख्त करके उन्हें भी सख्त सजा दिलाई जा सके। ऐसे कदमों से ही यूपी अपराध-मुक्त हो सकता है।

पिछले हफ्ते कानपुर में विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर अपराधी और उसके गुर्गों ने हमला किया था। इसमें 8 पुलिसवाले शहीद हुए थे। उसके बाद से ही विकास दुबे को पुलिस तलाश कर रही थी। इस दौरान उसके 6 करीबी एनकाउंटर में मारे गए। गुरुवार को विकास को उज्जैन में गिरफ्तार किया गया। यूपी पुलिस उसे सड़क मार्ग से कानपुर लेकर आ रही थी। यूपी पुलिस का दावा है कि शुक्रवार सुबह कानपुर में विकास को लेकर जा रही गाड़ी पलट गई और उसके बाद विकास दुबे एक पुलिसवाले का पिस्टल लेकर भागने लगा। इस दौरान एनकाउंटर हुआ और वह पुलिस की जवाबी फायरिंग में ढेर हो गया।

 

Share:

ऑनलाइन पढ़ाई कहीं छीन ना ले बच्चों के चेहरे की मुस्कान!

Fri Jul 10 , 2020
भोपाल। डिजिटल पढाई के चक्कर में कहीं बच्चे अपना मानसिक संतुलन ना खो बैठे। यह कहना है कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नानक चंदनानी का उन्होंने आज अपने जारी बयान में कहा है कि लाकडाउन के पहले स्कूल संचालक अभिभावको को सलाह देते थे अपने बच्चो को मोबाइल से दूर रखो अब वही स्कूल संचालक पैसे की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved