img-fluid

विनेश फोगाट के लगे गुमशुदगी के पोस्टर, तो बोलीं मैं तो जिंदा हूं

December 01, 2024

नई दिल्‍ली। हरियाणा के जुलाना विधानसभा हलके से कांग्रेस विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट (Olympian Vinesh Phogat) ने अपनी गुमशुदगी के पोस्टर वायरल होने के मामले में जवाब दिया है। विनेश ने कहा कि मैं जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहूंगी। उन्होंने कहा कि यह लोगों की छोटी मानसिकता है। वो गुमशुदा नहीं है और जिंदा है। विधायक बने अभी एक महीना ही तो हुआ है। ऐसे में वो लगातार लोगों के बीच जा रही हैं। जुलाना की समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा और जो भी संभव समाधान होगा, करवाया जाएगा। विकास के मामले में जुलाना हलके को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेरा विधायक बनना उन्हें यह हजम नहीं हो रहा।इनको हजम नहीं हो रहा कि कोई लड़की जुलाना विधानसभा से पहली बार टिकट लेकर चुनाव जीत गई। वहीं, विनेश फोगाट ने शुक्रवार को जींद स्थित अपने कार्यालय पर लोगों की समस्याएं भी सुनी।



मेरा दरबार नहीं, ये अपने लोग
विनेश ने जनसमस्या सुनने को दरबार कहे जाने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि अपने लोग आ रहे हैं। मैं उनकी बात सुन रही हूं। यह काम लगातार होता रहेगा। कोई आएगा तो उसकी बात सुनेंगे। कोई काम होगा तो हम करेंगे। विनेश ने कहा कि अभी मेरे पति यहां हैं। 2-3 भाई हैं, वह भी पूरा संभाल रहे हैं। वह सभी चीजों को नोट करते हैं। हफ्ते में 2 दिन मैं भी यहां पर रुकती हूं और लोगों की समस्या का हल करने का प्रयास करती हूं।

‘विधानसभा सत्र में मौजूद नहीं थीं विनेश
कुछ दिनों से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। विपक्ष के लोग पोस्टर पर चुटकियां भी ले रहे हैं। पोस्टर में लिखा था कि लापता विधायक की तलाश। साथ ही पोस्टर में नीचे लिखा है कि पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रहीं। गौरतलब है कि हरियाणा भाजपा सरकार आने के बाद पहले सत्र का आयोजन किया गया था। विधानसभा सत्र में विनेश फोगाट मौजूद नहीं थी। विधानसभा सत्र के दौरान विनेश फोगाट महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहीं थी। उनके नाम से सोशल मीडिया पर लापता विधायक की तलाश से पोस्टर वायरल कर दिए गए थे। पोस्टर में लिखा गया था कि विनेश पूरे सत्र से लापता रहीं, किसी को पता चले तो इसके बारे में जुलाना वालों को सूचित करें।

Share:

UP : संभल के बाद बदायूं की जामा मस्जिद चर्चा में, ओवैसी का सरकार पर निशाना

Sun Dec 1 , 2024
बदायूं। उत्तर प्रदेश (UP) के संभल (Sambhal) के बाद बदायूं (Badaun) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) का मामला भी अब चर्चा में आने लगा है। संभल में हुई हिंसा के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बदायूं की मस्जिद को लेकर सरकार (government) पर हमला बोला है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved