img-fluid

हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट जुलाना सीट से कांटे की टक्कर में जीती

October 08, 2024

जींद: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में चर्चित महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) चुनाव जीत (Win) गई हैं. उन्होंने भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को हराया है. जींद की जुलाना सीट (Julana Seat) पर विनेश फोगाट ने कड़ मुकाबले में कैप्टन योगेश बैरागी को मात दी. शुरुआती रुझानों में विनेश पिछड़ गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने रिकवरी की और जीत हासिल की. विनेश फोगाट ने 6005 वोटों से योगेश बैरागी को मात दी और पहली बार विधानसभा पहुंची है. हालांकि, चुनाव आयोग की तरफ से विनेश की जीत का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.


जानकारी के अनुसार, जुलाना सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला. विनेश फोगाट शुरुआती चार राउंड में भाजपा के कैप्टन बैरागी से पीछे चल रही थी. लेकिन बाद में उन्होंने ली लेना शुरू किया. हालांकि, विनेश और कैप्टन के बीच वोटों की जीत और हार का अंतर ज्यादा नहीं रहा. उधर, इनेलो के प्रत्याशी सुरेंद्र लाठर इस मुकाबले में कभी भी करीब नजर नहीं आए और उन्हें महज 10 के करीब वोट मिले. 15 राउंड काउंटिग में विनेश फोगाट विजयी रहीं.

Share:

मैं विराट कोहली से हमेशा परेशान रहता हूं, दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान

Tue Oct 8 , 2024
डेस्क: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें विराट कोहली भी नजर आ रहे हैं. एक बार फिर ये खिलाड़ी इस सीरीज में बड़ा एक्स-फैक्टर साबित होगा. वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने विराट कोहली की तारीफ की है. ट्रेविस हेड ने तो यहां तक कह दिया है कि वो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved