• img-fluid

    डिहाइड्रेशन के कारण बेहोश होने पर विनेश फोगाट को खेल गांव के पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया

  • August 07, 2024


    पेरिस । डिहाइड्रेशन के कारण बेहोश होने पर (After she became unconscious due to Dehydration) विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को खेल गांव के पॉलीक्लिनिक में (In Polyclinic of Sports Village) भर्ती कराया गया (Was Admitted) ।


    भारत के लिए पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन की शुरुआत एक दुखद खबर के साथ हुई। कुश्ती के 50 किग्रा फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया । इस फैसले से आहत विनेश डिहाइड्रेशन के चलते बेहोश हो गईं और उन्हें खेल गांव के पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को एक बयान जारी कर अधिक वजन के कारण विनेश के खेलों से बाहर होने पर चिंता जताई और पहलवान की निजता का सम्मान करने को कहा। स्पर्धा से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद, विनेश प्रतियोगिता में अंतिम स्थान पर रहेंगी।

    मंगलवार रात को सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराकर विनेश ओलंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं। सेमीफाइनल में जीत के बाद, विनेश ने जॉगिंग, स्किपिंग और साइक्लिंग कर वजन को कम करने का हरसंभव प्रयास किया।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईओए प्रमुख पीटी उषा से इस मामले को लेकर बात की और विनेश की हार के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं, इस बारे में उनसे जानकारी ली है। सूत्रों के अनुसार, पीएम ने आईओए प्रमुख से पहलवान के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा और पीटी उषा से आग्रह किया कि अगर इससे पहलवान को मदद मिलती है तो वे अयोग्य ठहराए जाने के मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराएं।

    Share:

    विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किये जाने पर काफी दुखी हैं उनके पिता महावीर फोगाट

    Wed Aug 7 , 2024
    नई दिल्ली । विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किये जाने पर (Over Vinesh Phogat’s Disqualification) उनके पिता महावीर फोगाट (Her father Mahavir Phogat) काफी दुखी हैं (Is very Sad) । उन्होंने कहा, “मैं इस फैसले पर क्या कहूं? कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। हमें उससे गोल्ड की उम्मीद थी। पेरिस ओलंपिक में महिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved