नई दिल्ली। इंटरनेशनल रेसलर और जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने सरकार को अपनी पसंद बता दी है। उन्होंने सरकारी नौकरी, प्लाट या 4 करोड़ का कैश अवॉर्ड के विकल्प दिए गए थे। 2024 के पेरिस ओलिंपिक (Paris Plympics) में वह फाइनल मुकाबले तक पहुंची थीं। हालांकि 100 ग्राम बढ़े वजन की वजह से वह फाइनल मुकाबला खेलने से पहले ही बाहर हो गईं।
खबर है कि फोगाट ने हरियाणा सरकार का 4 करोड़ रुपए लेने का ऑफर स्वीकार कर लिया है। फोगाट का सहमति का पत्र खेल विभाग को मिल चुका है। उन्हें राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने फोगाट का सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान करने का ऐलान किया था।
मुख्यमंत्री सैनी की घोषणा के बाद भी कुछ नहीं मिला तो फोगाट ने इस पर सवाल उठाया था। उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में कहा था कि सरकार ने उन्हें सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान देने घोषणा की थी। 8 माह बीत गए, लेकिन कुछ नहीं मिला।
इसके बाद सीएम सैनी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद राज्य की 2019 की कैश अवॉर्ड की खेल पॉलिसी के अनुसार विनेश को सरकारी नौकरी या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्लाट या 4 करोड़ का कैश अवॉर्ड में से कोई एक विकल्प चुनने का ऑफर दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved