• img-fluid

    विनेश फोगाट ने लाखों की सरकारी नौकरी छोड़ी, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

  • September 06, 2024

    नई दिल्ली: भारत की मशहूर रेसलर विनेश फोगाट ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी नौकरी छोड़ दी है. शुक्रवार को विनेश फोगाट ने सरकारी नौकरी छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पोस्ट किया. विनेश फोगाट नॉर्दर्न रेलवे में काम करती थीं. वो ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद पर तैनात थीं.

    विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी छोड़ते हुए लिखा, ‘भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है.जीवन के इस मोड़ पर मैंने खुद को रेलवे सेवा से अलग करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे की ओर से मुझे दिये गये इस मौके के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी.’


    विनेश फोगाट ने अपने इस्तीफे में बताया कि वो क्यों रेलवे की नौकरी छोड़ रही हैं. विनेश ने लिखा कि उनकी पारिवारिक और निजी परिस्थितियों की वजह से वो नौकरी छोड़ रही हैं. विनेश फोगाट रेलवे में OSD थीं और इस पद पर अच्छी-खासी सैलरी मिलती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे OSD को सालाना 15 से 17 लाख रुपये मिलते हैं. विनेश फोगाट ने कांग्रेस में भी एंट्री कर ली है, वो हरियाणा विधानसभा में चुनाव लड़ सकती हैं.

    विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन किया था. वो कुश्ती के 50 किलो वर्ग में फाइनल तक पहुंचीं थीं हालांकि 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. इसकी वजह से वो ओलंपिक मेडल जीतने से चूक गईं.

    Share:

    बैंक में पैसा नहीं जमा करा रहे लोग, एसोसिएशन ने नियमों पर डाला दोष; म्यूचुअल फंड वाले नाराज

    Fri Sep 6 , 2024
    मुंबई: बैंकों में घटते डिपॉजिट लेवल को लेकर जताई जा रही चिंताओं के बीच भारतीय बैंक संघ ने कहा कि आसान नियमों के कारण रिटेल डिपॉजिट बैंकों से म्यूचुअल फंड योजनाओं में जा रही है. आईबीए के चेयरमैन आयोजित सालाना फिबैक सम्मेलन में कहा कि म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए आसान नियमों की वजह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved