• img-fluid

    विनेश फोगाट बेहोश, पीएम मोदी ले लिखा आप चैम्पियन हैं, अब कोई पदक नहीं आएगा-महावीर फोगाट

  • August 07, 2024

    पे‍र‍िस. व‍िनेश फोगाट (Vinesh Phogat) बेहोश ( fainted) हो गई हैं, इसके बाद उनको पेर‍िस (paris) के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनको IV फ्लूइड देने की सिफारिश की गई है. विनेश ड‍िहाइड्रेशन (dehydration) के कारण अस्पताल में भर्ती की गई थीं.


    पे‍र‍िस ओलंप‍िक में आज 7 अगस्त को विनेश फोगाट को अयोग्य घोष‍ित कर दिया गया है. इसी के साथ भारत का एक मेडल हाथ से चला गया. विनेश के डिस्क्वालिफाई होने पर उनके चाचा महावीर फोगाट की आंखों में आंसू नजर आए. उन्होंने कहा कि अब कोई मेडल न आवेगा. उन्होंने कहा कि मेरी फेडरेशन से कोई मांग नहीं है. वे जो चाहेंगे, वो करेंगे. इस समय पूरा देश दुख में है. महावीर फोगाट ने कहा कि इस डिसक्वालिफिकेशन के पीछे कोई साजिश हो सकती है. मेरी अभी उससे बात नहीं हुई है. इसकी क्या वजह रही, ये विनेश से बात होने के बाद ही पता चल सकता है. वहां मेरा भतीजा है, उसी का कॉल आया था. संगीता भी रो रही थी.

    विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य घोषित कर दिया गया है. ऐसे में भारत के ओलंप‍िक अभ‍ियान को तगड़ा झटका लगा है. आज उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था.

    पीएम मोदी ले ल‍िखा आप चैम्प‍ियन हैं

    पीएम मोदी ने एक्स पर ल‍िखा- विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

    भारतीय ओलंपिक संघ ने पुष्टि की
    भारतीय ओलंपिक संघ ने बाद में इसकी पुष्टि करते हुए विनेश की निजता का सम्मान करने के लिए कहा. आईओए ने कहा ,‘हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है. पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया.’

    … लेकिन अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया
    भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फोगाट को वजन मानदंड पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया, लेकिन उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया गया. अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाए जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है.

    Share:

    बांग्लादेश हिंसा : मंदिर तोड़े जा रहे, निशाने पर हिंदू, एकजुट होकर लड़ना होगा : सीएम योगी

    Wed Aug 7 , 2024
    लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बांग्लादेश (Bangladesh) में बिगड़े हालात पर कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं (Hindus) पर हमले हो रहे हैं. वहां मंदिर (Temples) तोड़े (demolished) जा रहे हैं. हमें सनातन (sanaatan) को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि जो समाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved