• img-fluid

    विनेश फोगाट हुई पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई, गोल्ड मेडल से थी एक कदम दूर

  • August 07, 2024


    पेरिस। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ओलंपिक मेडल (olympic medals) चूक गई हैं। उनको अयोग्य घोषित ( disqualified) किया गया है, क्योंकि मेडल मैच की सुबह उनका वेट (Wet) तय मानकों से थोड़ा सा ज्यादा पाया गया है और ऐसे में उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा। सूत्रों ने बताया कि पहलवान का वजन स्वीकार्य सीमा से लगभग 100 ग्राम अधिक था, जिसके कारण उसे अयोग्य घोषित किया जा सकता था। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, फोगाट रजत पदक के लिए भी पात्र नहीं होंगी तथा 50 किलोग्राम वर्ग में केवल स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता ही भाग लेंगे।



    आधिकारिक घोषणा आज शाम को होने की उम्मीद है। उसने मंगलवार के मुकाबलों के लिए वजन तय किया है, लेकिन नियम के अनुसार, पहलवानों को प्रतियोगिता के दोनों दिन अपने वजन वर्ग में ही रहना होता है। मंगलवार की रात को पहलवान का वजन करीब 2 किलो अधिक था। वह पूरी रात सोई नहीं और अपनी क्षमता के अनुसार जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंग तक सब कुछ किया।

    हालांकि, यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ। सूत्रों ने बताया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उसे आखिरी 100 ग्राम वजन कम करने के लिए कुछ और समय देने की गुहार लगाई, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

    यह पहली बार नहीं है जब फोगाट को 50 किलोग्राम भारवर्ग में जगह बनाने में कठिनाई हो रही है, जो कि 53 किलोग्राम भारवर्ग की तुलना में कम है, जिसमें वह आमतौर पर प्रतिस्पर्धा करती हैं। ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान भी उन्हें इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था, जहां वह बहुत कम अंतर से क्वालीफाई करने में सफल रही थीं।

    Share:

    इंदौर : 15 अगस्त पर सरकारी स्कूलों में बच्चों को खीर, पूरी, हलवा...लड्डू मिलेगा

    Wed Aug 7 , 2024
    इंदौर। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों (Government Schools) में पहले से आठवीं तक के स्कूली बच्चों (school children) को आजादी की वर्षगांठ (anniversary of independence) पर हलवा, खीर, पूरी (kheer, puri, halwa) भोजन मेंं दिया जाएगा, वहीं लड्डुओं (laddu) का वितरण भी सभी बच्चों के लिए रहेगा। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के समन्वयक मनोज पुष्प […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved