img-fluid

विनेश फोगाट और बजरंग के टिकट पक्के, सीटें भी तय; यहां से मुकाबला

September 04, 2024


नई दिल्ली। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) लड़ेंगे। उनकी सीट तय हो गई हैं। विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना (juliana) से और बजरंग पुनिया बादली (Badali) से कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को इससे पहले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी।



कांग्रेस चुनाव समिति की सोमवार को मीटिंग हुई थी, जिसमें राहुल गांधी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन समेत कई नेता मौजूद थे। इस दौरान हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया भी थे और 34 नामों पर मुहर लगी थी। इसके बाद मंगलवार को फिर से मीटिंग हुई, जिसमें 32 और नामों पर फैसला हुआ।

हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन तेज है। अब तक कुल 66 नामों को लेकर सहमति बन चुकी है। 34 नामों पर पहले बात हो चुकी थी और अब 32 नए नामों पर मुहर लगने की खबर है। कांग्रेस चुनाव समिति की सोमवार को मीटिंग हुई थी, जिसमें राहुल गांधी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन समेत कई नेता मौजूद थे। इस दौरान हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया भी थे और 34 नामों पर मुहर लगी थी। इसके बाद मंगलवार को फिर सेमीटिंग हुई, जिसमें 32 और नामों पर फैसला हुआ।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को भी टिकट देनेपर सहमति बनती दिख रही है। हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं, जिनमें से दो तिहाई के उम्मीदवारों पर मुहर लग गई है। फिलहाल कांग्रेस ने किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। कहा जा रहा है कि एक साथ ही कम से कम 50 नाम पार्टी घोषित कर सकती है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के प्रस्ताव पर भी चर्चाचल रही है।

Share:

भारत-चीन युद्ध पर फरहान अख्तर की फिल्म, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल

Wed Sep 4 , 2024
नई दिल्ली. फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ (‘Bhaag Milkha Bhaag’) में एथलीट मिल्खा सिंह (Athlete Milkha Singh) का दमदार किरदार निभाने के बाद एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) एक और रियल लाइफ हीरो (Real Life Hero) का रोल निभाने को तैयार हैं. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved