साल 2002 में आई फिल्म पिता से बॉलीवुड कदम रखने वाले विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) का जन्म 24 अगस्त 1981 को जन्म वाराणसी में हुआ था। विनीत के पिता मैथमेटिशन हैं और विनीत खुद डॉक्टर (Ayurveda) हैं। विनीत की बचपन से खेलों के प्रति दिलचस्पी रही है और वह राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल भी खेल चुके हैं। विनीत पढ़ाई में भी अव्वल दर्जे के छात्र रहे हैं। विनीत नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेना चाहते थे, लेकिन परिवार के कारण नहीं ले सके। उनके पास आयुर्वेद में एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) का लाइसेंस है। फिल्म पिताह से बॉलीवुड कदम रखने वाले विनीत को वैसे तो इस फिल्म से कोई खास पहचान नही मिली, लेकिन वे इससे निराश नही हुये। हालांकि इसके बाद भी विनीत लगातार किसी न किसी फिल्म में नजर आते रहें। विनीत को असली पहचान मिली साल 2018 में आई फिल्म मुक्केबाज से।
विनीत अब भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं और उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved