img-fluid

एक्टर बनने से पहले नेशनल लेवल के बास्केटबॉल प्लेयर रह चुकें है Vineet Kumar Singh

August 24, 2021

साल 2002 में आई फिल्म पिता से बॉलीवुड कदम रखने वाले विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) का जन्म 24 अगस्त 1981 को जन्म वाराणसी में हुआ था। विनीत के पिता मैथमेटिशन हैं और विनीत खुद डॉक्टर (Ayurveda) हैं। विनीत की बचपन से खेलों के प्रति दिलचस्पी रही है और वह राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल भी खेल चुके हैं। विनीत पढ़ाई में भी अव्वल दर्जे के छात्र रहे हैं। विनीत नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेना चाहते थे, लेकिन परिवार के कारण नहीं ले सके। उनके पास आयुर्वेद में एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) का लाइसेंस है। फिल्म पिताह से बॉलीवुड कदम रखने वाले विनीत को वैसे तो इस फिल्म से कोई खास पहचान नही मिली, लेकिन वे इससे निराश नही हुये। हालांकि इसके बाद भी विनीत लगातार किसी न किसी फिल्म में नजर आते रहें। विनीत को असली पहचान मिली साल 2018 में आई फिल्म मुक्केबाज से।



अनुराग कश्यप निर्देशित इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह एक स्ट्रुगलिंग बॉक्सर के किरदार में नजर आये थे। इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया और सराहा। इसके बाद विनीत कई फिल्मों में नजर आये। उनकी प्रमुख फिल्मों में हथियार, चैन खुली की मैन खुली, जन्नत, सिटी ऑफ गोल्ड, बॉम्बे टॉकिज, अगली, मुक्काबाज, गोल्ड, सांड की आंख, गुंजन सक्सेना आदी शामिल हैं। इसके अलावा विनीत कई भोजपुरी टीवी सीरियल और मराठी फिल्म में भी नजर आ चुके हैं।

विनीत अब भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं और उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं।

 

Share:

वायु प्रदूषण पूरे देश की मानसून वर्षा में ला सकता है 15 फीसदी तक की कमी

Tue Aug 24 , 2021
– निशान्त जहाँ अब तक वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभावों को स्थापित किया गया है, वहां अब ताज़ा अनुसंधान और विशेषज्ञ बताते हैं कि वायु प्रदूषण अब भारत में मानसून की वर्षा को भी प्रभावित कर रहा है। ‘एंथ्रोपोजेनिक एरोसोल्स एंड द वीकनिंग ऑफ द साउथ एशियन समर’ नाम की एक ताज़ा रिपोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved