लखनऊ (Lucknow) । लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Union Minister Kaushal Kishore) के घर (house) हुई विनय श्रीवास्तव हत्याकांड (Vinay Srivastava Murder Case) की जांच चल रही है। इस बीच पता चला है कि विनय देर रात तक घर नहीं लौटा तो छोटे भाई ने उसे फोन कर घर आने के लिए कहा था। कॉल उठने पर छोटे भाई को पीछे से तेज आवाजें सुनाई दी। विनय ने कहा था कि अभी घर आकर बताता हूं। इसके बाद परिवार को विनय की हत्या किए जाने की सूचना मिली।
भाई विक्रांत ने मीडिया को बताया कि गुरुवार रात 1.20 पर उसने विनय को फोन किया था। जिसने कॉल अटैंड की। विक्रांत के मुताबिक पीछे से काफी आवाजें आ रही थी। विनय से इस बारे में छोटे भाई ने पूछा भी था। विक्रांत ने यह बात बड़े भाई को भी बताई थी। वहीं, सुबह करीब सवा चार बजे विकास को अंकित ने फोन कर बताया कि विनय की गोली लगने से मौत हो गई है।
चार बजकर सात मिनट तक फुटेज में दिखा परिवार के मुताबिक पुलिस ने कई फुटेज लिए हैं। अरुण उर्फ बंटी और सौरभ मकान से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। इनके पीछे सुबह चार बजकर सात मिनट पर विनय भी दिखा था, लेकिन पीछे से किसी ने उसे आवाज लगाई। जिसके चलते विनय वापस चला गया। इसके बाद गोली मार कर हत्या कर दी गई। वहीं, विकास ने मां के आरोपों को दोहराते हुए अरुण उर्फ बंटी पर शक जताया है। उनके मुताबिक अरुण से विस्तृत पूछताछ होनी चाहिए।
मंत्री के बेटे से पूछताछ करेगी पुलिस
विनय श्रीवास्तव की हत्या के मामले में ठाकुरगंज पुलिस जल्दी ही मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर को पूछताछ के लिये नोटिस भेजेगी। इस मामले में विकास किशोर के बयान नहीं हुये हैं। विकास किशोर अपने घर में दोस्त विनय की हत्या से कुछ देर पहले ही एयरपोर्ट गया था। उसे एयरपोर्ट तक छोड़ने गये अंकित वर्मा ने ही लौटकर विकास की लाइसेंसी पिस्टल से विनय की हत्या कर दी थी। हत्या शराब पीने के बाद जुए में हार जाने के विवाद में हुई थी। ठाकुरगंज इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि हत्या के मामले में विकास किशोर को भेजने के लिये नोटिस तैयार कर ली गई है।
जल्दी ही इसे विकास किशोर को भेजा जायेगा। उधर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद दुबग्गा पुलिस भी विकास किशोर से पूछताछ करेगी। विकास किशोर जब अपने पिता के घर रहते थे तब उनका लाइसेंस बना था। यह घर दुबग्गा कोतवाली क्षेत्र में आता है। इसलिये आर्म्स एक्ट में दुबग्गा पुलिस पूछताछ करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved