वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में भारत (India) के राजदूत (new ambassador) नियुक्त किये गए विनय मोहन क्वात्रा (Vinay Mohan Kwatra) सोमवार को वॉशिंगटन (Washington) पहुंचे। क्वात्रा हाल तक भारत के विदेश सचिव (foreign Secretary) थे। वह तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) का स्थान लेंगे, जो इस साल की शुरुआत में विदेश सेवा से सेवानिवृत्त हुए और 2020 से 2024 तक अमेरिका में भारत के शीर्ष राजनयिक के रूप में कार्य किया। तरनजीत सिंह संधू ने रिटायर होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने पंजाब के अमृतसर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला के हाथों हार गए थे।
भारत की उप राजदूत ने किया स्वागत
उप राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अमेरिका में भारत के नए राजदूत के रूप में राजदूत विनय मोहन क्वात्रा का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम सभी (भारतीय दूतावास में) उनके नेतृत्व में काम करने के लिए उत्साहित हैं।” ग्रेटर वाशिंगटन डीसी क्षेत्र से प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों का एक समूह नए भारतीय राजदूत का स्वागत करने के लिए डलास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एकत्र हुआ था। वे हालांकि उनसे मुलाकात नहीं कर सके।
अमेरिकी दूतावास में काम कर चुके हैं क्वात्रा
क्वात्रा पहले यहां भारतीय दूतावास में कार्य कर चुके हैं। वह जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करेंगे। वह फ्रांस और नेपाल में भारत के राजदूत भी रहे, जिसके बाद उन्हें विदेश सचिव नियुक्त किया गया। वह 14 जुलाई को विदेश सेवा से सेवानिवृत्त हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved