कोलकाता। भाजपा के महासचिव व प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे को जेल भेजने की चेतावनी दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गौ तस्करी के जरिए हासिल होने वाले करोड़ों रुपये का हेरफेर सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं तक करने वाले तृणमूल युवा के महासचिव विनय मिश्रा के साथ अभिषेक बनर्जी के प्रगाढ़ संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘भतीजे (अभिषेक)’ विनय मिश्रा के साथ विदेश यात्रा पर गए थे। जिस दिन विनय मिश्रा सीबीआई के हाथ आएगा, ‘भतीजे’ को जेल जाना पड़ेगा।
उन्होंने पूछा, क्या कोल माफिया, गाय माफिया, बालू माफिया को सत्ता में रहने का अधिकार है? जो तस्करी करता है, वह दिलीप दा को गुंडा बोलता है। इसका जवाब मतदान वाले दिन देना होगा। गुंडा कौन है? माफिया कौन है ? उन्होंने कहा, “इस सभा से साफ है कि तृणमूल जा रही है और भाजपा आ रही है। यह परिवर्तन का संदेश साफ दिखाई दे रहा है। भाजपा की सरकार आएगी तब कोल माफिया, सैंड माफिया बचेंगे नहीं। दीदी ने ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का वादा किया था, लेकिन कोल माफिया ने ‘कोलार बांग्ला’ बना दिया। ‘कोलार बांग्ला ‘ बनाने वालों को हटाएं, ‘सोनार बांग्ला’ हम बनाएंगे।
उन्होंने कहा, “यह क्रांतिकारियों और बलिदानियों की भूमि है। डेढ़ साल में 41 लोगों ने अपने प्राणों को आहूति दी। सीएमपी के पुलिस अधिकारियों ने गोलियों चलाई थी। 14 लोगों की मौत का घाट उतारा था। एनडीए के नेतृत्व में आडवाणी जी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल आया था। ममता जी शामिल थीं। ममता जी को इसी भूमि ने नेता बनाया था। विजयवर्गीय ने कहा, “ममता जी ने आडवाणी और एनडीए के साथ पहला धोखा दिया। उसके बाद मुकुल दा और शुभेंदु दा को धोखा दिया। जिस अधिकारी ने गोली चलाई थी, अरुण गुप्ता ममता जी के ऑफिस में बैठे हैं। रिटायर होने के बाद भी उन्हें पुरस्कार दिया जा रहा है। क्या यह नंदीग्राम की जनता के साथ धोखा नहीं है? यह धोखा देने वालों को धक्का देने का मौका है। विधानसभा चुनाव में मौका मिलेगा। ममता बनर्जी को धक्के देकर हटाना होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved