इंदौर। जिले की सभी पंचायत सोलर एनर्जी से दमकेंगी। सूर्य शक्ति योजना के तहत ना केवल नल जल के लिए आसानी होगी, बल्कि पंचायतों के भवन भी सोलर एनर्जी से चलेंगे। अमला सर्वे के लिए पंचायतों में घूम रहा। विद्युत की खपत को लेकर अब सरकार सख्त हो गई है। वैकल्पिक व्यवस्था तलाशते हुए अब सूर्य शक्ति अभियान छेड़ा जा रहा है, जिसमें पहले चरण में जिले की सभी पंचायतों को सोलर एनर्जी से चलाया जाएगा। इंदौर जिले की 40 ग्राम पंचायतों का चयन पहले चरण के लिए किया गया है।
5000 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों को इस योजना के लिए चुना गया है। इस अभियान में सभी पंचायतों के नल जल जहां सौर ऊर्जा से चलेंगे, वहीं भवनों में हो रही विद्युत खपत को कम किया जाएगा। पंचायत स्तर पर जिला प्रशासन ने सर्वे कराना शुरू कर दिया है। पंचायतो में विद्युत की खपत सरकारी स्तर पर की जा रही है, जिसकी जांच हो रही है। सर्वे की रिपोर्ट आते ही सोलर पैनल लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
26 जनवरी तक सौर ऊर्जा प्लांट लगेंगे
पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शुरू की गई योजना में इस समय हर महीने के कुल खपत के साथ मासिक विद्युत खर्च का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे खत्म होने के बाद 15 नवंबर को पंचायतों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 26 जनवरी तक सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना के साथ सभी पंचायतें सूर्य शक्ति से चलेंगी। पहले चरण में भवनों में लाइटिंग का काम किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में स्ट्रीट लाईट भी सोलर पैनल के माध्यम से जोडी जाएगी। सभी खर्च पंचायतों को उठाना होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved