img-fluid

जिन गांवों में झगड़े नहीं, उन्हें मिलेगा 10 लाख का विशेष पैकेज

February 01, 2022

  • पंचायत विभाग तैयार कर रहा है समरथ योजना

भोपाल। जिन गांवों में तीन साल भर के भीतर केाई भी अपराध, झगड़ा नहीं हुआ है। एक भी मामला थाने नहीं पहुंचा है। ऐेसे गांवों के लिए राज्य सरकार समरथ योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के लिए गांवों के विकास के लिए 10 लाख रुपए तक का विशेष पैकेज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग समरथ योजना तैयार कर रहा है। योजना में ग्राम पंचायतों का चयन पिछले तीन साल के पुलिस रिकार्ड के आधार पर किया जाएगा। योजना लागू करने का मकसद ग्रामीण क्षेत्र में मिल- जुलकर रहने का माहौल बनाना और उन्हें ग्रामीण विकास के लिए प्रेरित करना है। योजना आगामी वित्तीय वर्ष से लागू की जा सकती है। प्रदेश में 22 हजार 710 पंचायतें हैं।


मुख्यमंत्री दे चुके हैं निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि ऐसी ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया जाए, जहां आपसी विवाद बिलकुल भी नहीं हैं। इन्हें अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा स्रोत बनाकर प्रस्तुत किया जाएगा। इन पंचायतों को विकास कार्यों के लिए अलग से विशेष पैकेज के तौर पर राशि दी जाएगी। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विवाद रहित पंचायतों को दो लाख रुपये अलग से देने का प्रविधान पहले से है लेकिन नई योजना में इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। इसका मकसद यही है कि गांव में लोग मिल-जुलकर रहें और स्वयं के साथ प्रदेश के आर्थिक विकास में योगदान दें। गांव के विकास की योजना बनाने में सहभागिता करें। चयनित ग्राम पंचायतों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा ताकि दूसरी पंचायतें भी प्रेरणा लेकर ऐसा माहौल बनाएं कि उनके अंतर्गत आने वाले गांवों में भी आपसी विवाद न हों। यदि छोटे-मोटे विवाद हों तो उनका समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो जाए। पहले गांवों में इसी तरह का माहौल होता था।

Share:

घर बैठे मिलेगी बीडीए की सेवाएं

Tue Feb 1 , 2022
एनओसी एवं रिन्यू के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर भोपाल। भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) से खरीदी गई प्रॉपर्टी की लीज रिन्यू कराने के लिए अब आपको बीडीए के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। मार्च महीने से ये व्यवस्था ऑनलाइन हो जाएगी और लीज रिन्यू घर बैठे ही की जा सकेगी। इसके साथ-साथ लोन लेने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved