बडवानी। जिला प्रशासन (district administration) एवं आमजनों के सहयोग से ग्राम आवली के 40 एकड़ की पहाड़ी पर 23 सितंबर को 18 एकड़ हिस्से में वृहद पौधारोपण (Mass Plantation) किया जाएगा । जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि सकारात्मक कार्यों में सदैव यह दरकार होती है कि कोई नेतृत्व कर कार्य की शुरुआत कर दे तो हम सब मिलकर कार्य को कारवां में परिवर्तित कर देंगे । ऐसी ही पर्यावरणीय सोच दहीबेड़ा ग्राम आवली सेगांव के रहवासियों ने मन में संजोई हुई थी । जिसे ग्राम में चातुर्मास कर रहे युवा संत आशुतोष भोले ने समन्वय कर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा से ग्रामीणों को मिलवाया तथा नर्मदा तट पर स्थित दही बेड़ा को ग्रामीणों के साथ मिलकर हरा भरा बनाने एवं पौधों को सुरक्षित रखने के लिए कलेक्टर को अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। जिस पर पर्यावरण प्रेमी प्रकृति मित्र कलेक्टर ने तुरंत अपनी सहमति देकर स्वयं मौके पर पहुंचकर पौधों के लिए गड्ढे करवाने का कार्य प्रारंभ करवाया था।
इसी का परिणाम है कि अब ग्रामीण भी रिक्त पड़ी भूमियों पर बड़ी संख्या में पौधारोपण कर रहे हैं यह एक सुखद बयार है जो बड़वानी के तापमान को भी नियंत्रित करने के साथ-साथ पूरे वातावरण को स्वास्थ्य की दृष्टि से सुखद बनाने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया शनिवार को दही बेड़ा में जन सहयोग से मुख्यमंत्री के अंकुर अभियान अंतर्गत पौधारोपण कर उसे वायुदूत ऐप पर अपलोड किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved