सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र (Khurai Assembly Constituency) के वनहट के जंगल में शुक्रवार की रात हृृदयविदारक घटना (heartbreaking incident) सामने आई है। जहां गौवंश की निर्मम हत्या (ruthless killing of cattle) कर रहे दरिंदों को ग्रामीणों ने देखा तो आरोपी मौके से भाग गए लेकिन मौके से हृदयविदारक तस्वीरें सामने आईं हैं। ग्रामीण आरोपियों (rural accused) को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात अज्ञात आरोपी वनहट के जंगलों में बेजुबानों की निशंस हत्या कर रहे थे और गौ मास को बोरियों में भरा जा रहा था। जब इसकी भनक ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण जंगल की तरफ गए। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। जब लोग मौके पर पहुंचे तोा 3 गौ मांस को काटकर बोरी में भरकर रख लिया गया था। बाकी चार बछड़े बंधे हुए प्राप्त हुए।
लोगों की माने तो पूर्व में भी इस तरह की वारदातें होती रहती हैं। बगल में खेती कर रहे किसानों ने जानवरों की आवाज सुनकर जंगल में जाकर उन दरिंदों पर पत्थर से वार किया जिसके बाद आरोपी गौ वंश छोडकऱ भाग खड़े हुए।
वहीं घटनास्थल पर खुरई पुलिस पहुंची और पुलिस ने वन विभाग के कर्मचारी ऑर्बिट गार्ड को आदेश जारी कर कर कहा कि आप यह लिखकर दें कि हमारे क्षेत्र में एक गौ मांस पढ़ा हुआ है। इसके बाद कुछ आगे की कार्रवाई होगी। तुरंत ही बीट गार्ड ने एक आवेदन दिया। आवेदन में दर्शाया गया कि हमारे जंगल में गौ मांस पढ़ा है और जिंदा 4 जानवर भी मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की और डॉक्टरी भी कराई गई। उसके बाद गौ मांस को दफना दिया गया।
थाना प्रभारी खुरई श्रीपाल ने कहा कि आरोपितों पर सख्त कार्रवाई होगी। ग्राम पंचायत वनहट के सरपंच ने कहा कि पुख्ता कार्रवाई नहीं होगी तो आगे हम मंत्री से भी कहेंगे और बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद और सभी लोग एक होकर इन लोगों पर कार्रवाई के लिए आंदोलन करेंगे।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मौके से बैग, जैकेट, साल, दो कुल्हाड़ी हथियारों के साथ साथ कुछ आपत्ती जनक चीजें भी मिलीं हैं, जिससे अंदेशा है कि आरोपियों में महिलाएं भी शामिल थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved