• img-fluid

    सोयाबीन की फसल खराब होने की चिंता से ग्रामीण परेशान

  • September 03, 2021

    • पिछले 2 सालों से खराब हो रही है सोयाबीन की फसल

    उज्जैन। बारिश के बीच बीच में खेच होने के कारण इसका विपरीत असर सोयाबीन की फसल पीली पड़ रही है तो कहीं फल नहीं आने की चिंता किसानों को सता रही है तो धनखेड़ी में दो-तीन किसानों ने अपनी फसल पर ट्रैक्टर भी चला दिया है। पिछले 3 वर्षों से सोयाबीन की फसल में बीज का पैसा भी नहीं निकल रहा है तथा किसान कर्जदार हो रहा है। शासन मुआवजा भी नहीं देता।



    उज्जैन जिले में जून के दूसरे तीसरे और चौथे सप्ताह में किसानों ने सोयाबीन की फसल अलग-अलग समय खेत पर नमी के हिसाब से हुई थी अब बारिश की लंबी खेच पर्याप्त माहौल नहीं मिलने से कई जगह सोयाबीन खराब हो रही है। आगर रोड, उन्हेल रोड, कानीपुरा रोड पर सोयाबीन की फसल खराब हो रही है तथा अवर्षा के कारण यह स्थिति बनी है। कई गांव हैं जहां पर खेत में सोयाबीन की खड़ी फसल कल नहीं आने की शिकायतें किसान कर रहे हैं वहीं कई गांव में सोयाबीन की खड़ी फसल पीली पड़ रही है। अधिकतर गांव में सोयाबीन की फसल तो ठीक है लेकिन किसानों को आगामी रबी सीजन की चिंता सता रही है अगर बारिश सामान्य हुई तो फिर बात गेहूं चने की फसल आसान नहीं रहेगी। इस संबंध में किसानों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से सोयाबीन की फसल खराब हो रही है तथा बुआई और बीज का पैसा नहीं निकल रहा और अभी भी कहा नहीं जा सकता कि इस वर्ष सोयाबीन की फसल कैसी रहेगी। पानी की खेंच के कारण फसल खराब होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी अगले 15 दिनों में बारिश हो गई तो फसल संभल जाएगी।

    Share:

    नागदा में युवा कांग्रेस ने हत्या के विरोध में पुतला जलाया

    Fri Sep 3 , 2021
    नागदा। नीमच में एक आदिवासी समाज के युवक की हत्या के विरोध में नागदा में प्रदर्शन हुआ। इस दौरान संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव वीरेन्द्र मालपानी ने कहा कि प्रदेश में लगातार दलित व आदिवासी समाज पर दबंगों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved