• img-fluid

    चोरी के शक में युवक को ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा

  • August 07, 2022

    खरगोन। मध्‍यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना अंतर्गत (Under Kasrawad police station of Khargone district) एक चोर को चोरी के आरोप में ग्रामीणों द्वारा तालिबानी सजा (Taliban punishment) देने का मामला प्रकाश में आया है।

    खबरों के अनुसार खरगोन की एक फैक्ट्री में सोयाबीन की बोरी चुराने के आरोप में एक दलित युवक को फैक्ट्री सहित आसपास के लोगों ने युवक बांधकर लात-घूसों से उसे बुरी तरह पीटा। यहां तक कि भीड़ ने युवक के कपड़े उतारकर उसके इनर वियर में भी हाथ डाल दिया। इसके बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



    बताया जा रहा है कि खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर बलकवाड़ा थाना इलाके की यह घटना है। यहां औद्योगिक नगर स्थित एक सोयाबीन फैक्ट्री में सोयाबीन की चार बोरी चुराते हुए 32 साल के दलित युवक चीकू रोकड़े को लोगों ने देख लिया इसके बाद फैक्ट्री कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने चीकू की बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद जब मामला कसरावद थाना और खलटांका पुलिस चौकी तक पहुंचा, तो पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी दलित युवक को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    Share:

    दुनिया का पहला कृत्रिम भ्रूण तैयार, इस्राइल के वैज्ञानिकों ने कोशिका की मदद से बनाया जीव

    Sun Aug 7 , 2022
    येरूशलम। दुनिया में पहला कृत्रिम भ्रूण तैयार किया गया है। इसमें जीव का दिल भी धड़का और मस्तिष्क ने भी पूरा आकार लिया है। इस्राइल में वेइजमान इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों को इसके लिए न तो कोई निषेचित अंडे लिए और न ही किसी शुक्राणु की ही जरूरत पड़ी। मेडिकल साइंस जर्नल में प्रकाशित शोध में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved