• img-fluid

    ग्राम पेकोली के ग्रामवासी आज भी तरस रहे है मूल भूत सुविधाओ के लिए

    August 06, 2022

    • देष की आजादी को 74 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज भी गांव मुख्यधारा से दूर

    सिरोंज। देष की आजादी को 75वर्ष पूर्ण होने जा रहे है और देष के प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत महोत्सवा के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । वही आदिवासियों को देष नही प्रदेष में उच्च पदो पर बैठाया जा रहा है लेकिन वों ही समाज आज कई सुविधाओं से दूर है । विदिषा जिले की तहसील सिरोंज की ग्राम पंचायत का ग्राम भूखरी आज भी मुख्यधारा से नही जुड पाया है और बिजली सडक पानी स्कूल आदि भी इस गांव में नही है । समाज सेवी बिलकिस जहां के साथ ग्राम भूखरी की एक दर्जन से अधिक महिलाऐ तहसील पहुॅची और उन्होने एक आवेदन एसडीएम प्रवीण प्रजापति को दिये और उन्होने बताया कि ग्राम मे जो रास्ता है वह कच्चा है जिससे समस्त ग्रामवासी को बारिष के मौसम में बहुत अधिक आने जाने मे समस्या होती है जिससे हम लोग बहुत परेषान है।



    ग्राम मे स्कूल नही है जो स्कूल है वह बहुत दूर है जिससे समस्त ग्रामवासियों को अपने बच्चो को स्कूल लाने ले जाने मे बहुत परेषानी होती है जिससे बच्चो को षिक्षा का अध्यन नही करा पा रहे है । समस्त ग्रामवासी आदिवासी सहरिया जाति के है जो कि अनुसुचित जन जाति में आते है लेकिन किसी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ नही ले पा रहे है । समस्त ग्रामवासी कच्चे कवेलू पोष कच्चे मकान मे निवास करते है ग्राम के किसी भी व्यक्ति को आवास योजना का लाभ प्राप्त नही हुआ है । समस्त ग्रामवासी विघुत से बहुत परेषान है ग्राम भूखरी में एक दिन से लेकर 1 हफ्ते तक बिजली नही आती है । ग्राम भूखरी मे किसी भी प्रकार के पानी की व्यवस्था नही है समस्त ग्रामवासी अपने ग्राम के लिए पानी की पूर्ति के के लिए गड्डा करके उसके गंदे पानी का उपयोग अपने पीने व दैनिक काम में उपयोग करते है । ग्रामवासियो ने आवेदन में मांग की है कि आवेदन स्वीकार कर समस्या का हल जल्द से जल्द कराया जाए ।

    इनका कहना है…
    मै स्वयं जाकर इस गांव को देखूगी और जों भी समस्याऐं है उनका पूरा करने का प्रयास करूगी ।
    जनपद सीईओं, वंदना षर्मा जनपद पंचायत सिरोंज ।

    Share:

    बिना अनुमति के जुलूस, चल समारोह नहीं निकाले जा सकेंगे

    Sat Aug 6 , 2022
    अधिकारियों को पहले देना होगी सूचना आष्टा। आगामी त्योहारों पर नगर में कानून. व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार बिना अनुमति के जुलूसए चल समारोह नहीं निकाले जा सकेंगे, अधिकारियों को पहले देना होगी सूचना। अनुमति मिलने पर ही जुलूस निकाला जा सकेगा। लिए गए निर्णय पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved