img-fluid

MP: आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीण जमीन खोदकर गंदा पानी पीने को मजबूर

March 04, 2022

बुरहानपुर। गर्मी की शुरुआत में ही मध्य प्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur in Madhya Pradesh) में पानी की कमी शुरू हो गई है। बुरहानपुर जिले के ग्रामीण (Villagers of Burhanpur District) जमीन खोद कर पानी पीने को मजबूर हैं। बता दें कि बुरहानपुर जिले में करोड़ों रुपये की लागत से नल जल योजना चलाई जा रही है। बावजूद इसके ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर ने पीएचई (Collector PHE) को क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराने के आदेश दिए है। आपको बता दे की बुरहानपुर जिला जल अभावग्रस्त (water scarce) घोषित किया जा चुका है।

जिले के आदिवासी ग्राम धुलकोट (Village Dhulkot) में ग्रामीण और बच्चे प्रतिदिन जमीन खोदकर पानी पीने और उपयोग के लिए ले जाने को मजबूर हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि जिले की यह हालत तब हैं, जब वहां करोड़ों रुपये की नल-जल योजना (tap water scheme) संचालित है। इस बीच वीडियो वायरल हुआ तो कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पीएचई के अफसरों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इस जल संकट को दूर किया जाए। जिले के ग्राम धुलकोट के देशमुखी फालिया में ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा। इस फालिया में लगभग 45 ग्रामीण परिवार तालाब किनारे गढ्ढा खोदकर गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।


जानकारी के मुताबिक यहां एक पानी का तालाब है लेकिन तालाब का पानी (pond water) पीने लायक नहीं है। ग्रामीणों के मुताबिक देशमुखी फालिया (Deshmukhi Falia) में लगभग 25 साल पहले पानी की समस्या से निजात पाने के लिए मोहल्ले में हैंडपंप के लिए खुदाई करवाई गई थी। लेकिन कुछ दिन पहले स्कूल में बच्चों के लिए हाथ धुलाई प्लेटफॉर्म बनाने वाले ठेकेदार ने हैंडपंप के आधे हिस्से को निकालकर बोरवेल में मोटर पंप (motor pump in borewell) लगाने के बाद स्कूल में कनेक्शन कर दिया है। इसके बाद ग्रामीणों के सामने जलसंकट की स्थिति बन गई है।

ग्रामीणों ने पानी की आपूर्ति के लिए तालाब किनारे गढ्ढा खोदा और वे उसी गढ्ढे का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। फालिया के ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने हमारे सार्वजनिक हैंडपंप पर कब्जा करके हमारे सामने पानी की समस्या खड़ी कर दी है। दिनभर महिलाएं बच्चे पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि मुझे जल संकट का एक वीडियो मिला था। इसके बाद पीएचई अफसरों को निर्देशित किया गया कि वह वहां जल संकट दूर कराएं। जल्द ही गांव में जल संकट दूर कर दिया जाएगा।

Share:

मऊ में हुई दो बसों की टक्कर, 4 की मौत, 12 से अधिक घायल

Fri Mar 4 , 2022
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau of Uttar Pradesh) में शुक्रवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। थाना हलधरपुर अंतर्गत धर्मागतपुर रतनपुरा (Dharmagatpur Ratanpura) के पास शुक्रवार की देर शाम साढ़े सात बजे के करीब सवारियों की भरी दो प्राइवेट बसों (two private buses) की आमने-सामने भिड़न्त हो गई। भीषण दुर्घटना में मौके पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved