लखनऊ।
उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में इतनी मौतें (deaths) हुईं कि गिनती भी संभव नहीं है। सरकारी आंकड़े चाहे जो कहें, लेकिन प्रदेश के गांवों में हर घर के बाहर मुंडन कराए व्यक्ति नजर आ रहे हैं। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) की ग्राम पंचायत ब्रह्मपुर, सेहजवा और नगर पंचायत पीपीगंज में कुल 8 गांव हैं। यहां सैकड़ों लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। यहां सरकारी आंकड़े (government figures) केवल 12 मौतें (deaths) बता रहे हैं, जबकि पूरा गांव मुंडन कराने वालों से पटा है।
उ.प्र. में बिहारियों का नहीं होगा संस्कार
उत्तरप्रदेश-बिहार के बीच शवों को लेकर सियासत शुरू हो गई है। बिहार ने जहां उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से आने वाले शवों को रोकने के लिए नदी में महाजाल लगाया है, वहीं उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में बिहारियों के शवों के अंतिम संस्कार पर भी रोक लगा दी है। कल बिहारियों के सैकड़ों शवों को उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार से रोक दिया और बिहार भेज दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved