जम्मू । निहत्थे ग्रामीणों (Unarmed Villagers) ने रविवार को बहादुरी दिखाते हुए (Showing Bravery) लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक मोस्ट वांटेड कमांडर समेत (Including A Most Wanted Commander) भारी हथियारों से लैस (Heavily Armed) दो आतंकवादियों (Two Terrorists) को पकड़कर (Caught) उन्हें (Them) जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) पुलिस को सौंप दिया (Handed over to Police) ।
पकड़े गए आतंकियों की पहचान फैजल अहमद और तालिब हुसैन के रूप में हुई है। हुसैन लश्कर का वांछित कमांडर है और राजौरी जिले का रहने वाला है। उसका सहयोगी फजल अहमद पुलवामा जिले का रहने वाला है। ग्रामीणों ने दोनों को रियासी जिले में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कहा, “उनके पास से दो एके-47 राइफल, 7 ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद हुई है। तालिब हुसैन ने हाल ही में राजौरी में हुए बम विस्फोट का मास्टरमाइंड था।”
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ग्रामीणों के लिए पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की, जबकि जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दो आतंकवादियों को पकड़ने वाले ग्रामीणों के लिए दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, “रियासी जिले के टक्सन के ग्रामीणों के साहस को सलाम। ग्रामीणों ने लश्कर के दो आतंकवादियों को हथियारों के साथ पकड़ा, 2ऐके राइफल, 7 ग्रेनेड और एक पिस्टल। पुलिस महानिदेशक ने ग्रामीणों के लिए 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की।”
पुलिस ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के एलजी श्री मनोज सिन्हा ने ग्रामीणों के साहस की सराहना की और कहा कि ग्रामीणों द्वारा दिखाए गए इस तरह के दृढ़ संकल्प के साथ आतंकवाद के अंत के दिन दूर नहीं हैं। उन्होंने ग्रामीणों के लिए 5 लाख रुपये के नकद इनाम की भी घोषणा की।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved