शिवपुरी। मप्र की राजनीति में अब बिकाऊ वर्सेस टिकाऊ का मुद्दा जोर-शोर से उठने लगा है। इसके चलते शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सिंधिया समर्थक सुरेश राठखेड़ा को ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुना दी। पोहरी विधानसभा सीट के भौराना गांव के ग्रामीणों द्वारा पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा को चौपाल पर जमकर खरी-खोटी सुनाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा की जमकर क्लास ली जा रही है। मंत्री भी ग्रामीण की बात को सुन रहे हैं और सफाई देते नजर आ रहे हैं। पोहरी विधानसभा सीट के जिस गांव का यह वीडियो है वह बुधवार की शाम का बताया जा रहा है।
वीडियो में भाजपा प्रत्याशी पर झल्लाते हुए एक ग्रामीण ने उनसे ये पूछ लिया कि चुनाव जीतने के बाद आज तक गांव की तरफ नहीं देखा। अब उपचुनाव आ गए हैं तो फिर आ गए, आज पता चला कि, आप हमारे विधायक हैं। ग्रामीण के सवाल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री और भाजपा प्रत्याशी वीडियो में सफाई देते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। गौरतलब है कि पोहरी से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए सुरेश राठखेड़ा ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेता हैं और कांग्रेस से विधायक पद से त्यागपत्र देकर भाजपा में आए हैं। भाजपा ने पोहरी विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए इन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है।