रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले (Surguja district) में एक छात्र, यशपाल तिग्गा (18), की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद उसके परिजनों ने शव को खाट पर रखकर 7 किलोमीटर पैदल चलकर गांव ले जाने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। यह मामला लखनपुर विकासखंड के घटोन गांव का है।
यशपाल, जो कक्षा 12 का छात्र था, कुन्नी में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता सुरेंद्र तिग्गा ने बताया कि यशपाल को पहले से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, जिससे उसे चक्कर आते थे और वह ज्यादा दूर नहीं चल पाता था।
ग्रामीणों को 7 किलोमीटर पहाड़ी चढ़कर पैदल जाना पड़ता है।
शनिवार रात उसकी तबियत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उसे कुन्नी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव लाने के लिए ग्रामीण और परिजन कुन्नी पहुंचे, लेकिन शव को पटकुरा तक वाहन से लाने के बाद उन्हें घटोन गांव तक पैदल ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि वहां सड़क नहीं बनी है।
पटकुरा गांव तक वाहन पहुंच सकते हैं, लेकिन उसके बाद ग्रामीणों को 7 किलोमीटर पहाड़ी चढ़कर पैदल जाना पड़ता है। शव ले जाने के लिए बांस का सहारा लेना पड़ा। इससे पहले भी गांव के लोग एक बीमार व्यक्ति को पैदल ले जाने का वीडियो वायरल कर चुके हैं।
इस मामले में लखनपुर जनपद के CEO वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि घटोन में 44 परिवार और 162 लोग रहते हैं। पटकुरा से घटोन के बीच 7 किलोमीटर का वनमार्ग है, जिस पर सड़क निर्माण जनपद या प्रशासन नहीं कर सकता। इस स्थिति के कारण ग्रामीणों को परेशानी होना स्वाभाविक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved