भोपाल। नजीराबाद इलाके में स्थित ग्राम मजीदगढ़ में डेम के निर्माण को लेकर बवाल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सरकारी अमले पर हमला दिया। इस दौरान लाठी डंडो से लैस गांव वालों ने अमले पर पथ्राव कर दिया। शासकीय गाडिय़ों में तोडफ़ ोड़ कर दी और फरार हो गए। दो दिन बाद थाने पहुंचे अमले ने आरोपियों पर मामला दर्ज कराया। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों की शिनख्त कर ली गई है। जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।
थाना प्रभारी बीपी सिंह के मुताबिक ग्राम खेड़ली मजीदगढ़ में डेम का निर्माण कार्य होना है। जिस जगह डेम बनना है, वहां पहले से लोग रहते हैं। अब पुलिस को उस सरकारी जमीन को खाली कराकर डेम का काम शुरू करना है। बीते 7 अक्टूबर को जल संसाधन विभाग के अफ सर डेम बनाने को लेकर सर्वे करने पहुंचे थे। जहां पहले से मौजूद ग्रामीणों ने डेम का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें पहले मुआवजा दिया जाए और वह मिलने के बाद भी काम शुरू हो। इसको लेकर सरकारी अमले और अफ सरों के बीच तनातनी शुरू हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर दिया और गाडिय़ों में तोडफ़ ोड़ कर दी। हालांकि विवाद में कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ। पुलिस ने इस मामले में जल संसाधन विभाग के अधिकारी रामप्रसाद शर्मा की शिकायत पर शिवराज मीणा, तूफ ान मीणा, हरि सिंह, भगवान सिंह और अजब सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बस चोरी करने वाला क्लीनर दबोचा
अवधपुरी पुलिस ने कालेज बस चोरी करने वाले क्लीनर को सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ करीब डेढ़ महीने पहले बस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस के मुताबिक अवंतिका एवेन्यू फेस-3 टैगोर नगर निवासी नरेश सिंह बसों का संचालन करते हैं। उनकी बस स्कूल और कालेज में चलती हैं। तीस अगस्त को उनकी बस अवंतिका एवेन्यू स्थित मैदान से चोरी चली गई थी। उन्होंने क्लीनर मनीष कौल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पता चला कि मनीष थाना बहरी जिला सीधी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो लोकेशन थाना जियावन पोस्ट देवसर जिला सिंगरौली में मिली। इसके बाद पुलिस की एक टीम सिंगरौली पहुंची और आरोपी क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved