img-fluid

ग्रामीणों ने धर-दबोचे लश्कर के दो आतंकी, प्रशासन ने की इनाम की घोषणा

July 03, 2022

रियासी । जम्मू-कस्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले में हाल में हुए तीन विस्फोटों (three explosions) के मास्टरमाइंड और भारी हथियारों (weapons) से लैस लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को रियासी जिले के ग्रामीणों ने रविवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी (senior officer) ने बताया कि उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने ग्रामीणों के साहस की सराहना की और उनके लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है। यह घटना टक्सन ढोक गांव में हुई और पकड़े गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का मोस्टवांटेड कमांडर तालिब हुसैन निवासी राजौरी और राजौरी जिले में हाल में हुए आईईडी विस्फोटों का मास्टरमाइंड शामिल है।



अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जम्मू जोन मुकेश सिंह के मुताबिक आज टक्सन ढोक के ग्रामीणों ने लश्कर के दो मोस्टवांटेड आतंकियों को पकड़ने में अत्यधिक साहस दिखाया। दोनों आतंकी पुलिस और सेना के लगातार दबाव के बाद रियासी क्षेत्र में शरण लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने पकड़े गए एक आतंकी की पहचान पुलवामा के फैसल अहमद डार के रूप में की। मुकेश सिंह ने बताया कि उप राज्यपाल ने ग्रामीणों के साहस की सराहना की और उनकी बहादुरी के लिए पांच लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की। वहीं पुलिस महानिदेशक ने उनके लिए दो लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। गिरफ्तार(Arrested) आतंकियों के पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड, एक पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

उप राज्यपाल सिन्हा (Lieutenant Governor Sinha) ने ट्वीट कर कहा, मैं टक्सन ढोक के ग्रामीणों की बहादुरी को सलाम करता हूं, जिन्होंने दो मोस्टवांटेड आतंकियों(most wanted terrorists) को पकड़ा। आम आदमी का ऐसा संकल्प दिखाता है कि आतंकवाद का अंत दूर नहीं है। राज्य शासन आतंकियों और आतंकवाद के खिलाफ वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए ग्रामीणों को पांच लाख रुपये का नकद इनाम देगी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशाक मुकेश सिंह ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी 28 जून को राजौरी जिले में हुसैन के नेतृत्व वाले एक मॉड्यूल का खुलासा करने के बाद हुई है, जो जिले में हाल ही में हुए विस्फोटों के पीछे था। जबकि संगठन के दो आतंकियों को पांच आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया था। हुसैन सुरक्षा बलों के जाल से बचने के लिए पास के रियासी जिले में चला चला गया था। हुसैन पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कासिम के लगातार संपर्क में था और राजौरी जिले में आईईडी विस्फोटों के कम से कम तीन मामलों में शामिल था।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों आतंकी एक पाकिस्तानी लश्कर के हैंडलर सलमान के संपर्क में भी थे। दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता बताते हुए अधिकारी ने कहा कि वे रियासी के अलावा सीमावर्ती जिलों- राजौरी और पुंछ में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे।

Share:

राहुल गांधी से संबधित वीडियो पर कांग्रेस सख्त, जयपुर में मुकदमा दर्ज, भाजपा को दी चेतावनी

Sun Jul 3 , 2022
नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) राहुल गांधी से सबंधित एक वीडियो (Video related to Rahul Gandhi) को तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने के खिलाफ (Against the Misrepresentation) जहां एक तरफ एक समाचार चैनल पर नाराज है (Angry on a News Channel) और जयपुर में मुकदमा दर्ज कराया है (Case Filed in Jaipur), वहीं भाजपा के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved