img-fluid

रोको टोको अभियान चलाकर ग्रामीणों और व्यापारियों को मास्क लगाने की दी हिदायत

January 14, 2022

पानबिहार। जिला प्रशासन उज्जैन के निर्देशानुसार मंगलवार को नायाब तहसीलदार लोकेश चौहान और चौकी प्रभारी राहुल चौहान ने अपनी टीम के साथ समाज और आम नागरिकों के दुश्मनों को देखते हुए कार्रवाई का दौर शुरू किया जा रहा हैं। जिला कलेक्टर आशीषसिंह और पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशानुसार जिले की राजस्व सीमाओं के अंतर्गत बिना मास्क लगाने वाले ग्रामीणों और राहगीरों के लिए रोको-टोको अभियान को शुरूआत कर दी है जिसके अंतर्गत नगर के में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार चौक चौराहों पर पहुंच कर ग्रामीणों और राहगीरों को हिदायत देते हुए कहा कि समाज का दुश्मन यदि बिना मास्क के या जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की शुरुआत की है।


जिसको लेकर नायब तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ रोको- टोको अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए सड़क पर दिखाई दिए। साथ व्यापारियों, ग्रामीणों और राहगीरों को मास्क पहनकर आने- जाने की हिदायत दी है अन्यथा नियमानुसार उचित कार्रवाई के निर्देश दिये है। इस दौरान ग्राम पंचायत सहायक सचिव संजय यादव, अनिल सोड़ावत सहित पुलिस स्टाफ कार्यवाही मे मौजूद रहा।

Share:

बोर्ड की परीक्षाएँ फरवरी में कराने की योजना लेकिन मामले बढ़े तो अप्रैल में भी हो सकती हैं

Fri Jan 14 , 2022
उज्जैन। 10 और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएँ अब अप्रैल माह में ही होने की पूरी संभावना है। बताया गया है कि स्कूली शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बोर्ड कार्यालय को यह अनुरोध किया है कि अप्रैल माह के दौरान ही बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाए। दरअसल कोरोना की तीसरी लहर का पीक फरवरी माह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved