img-fluid

सूरजपुर में बकरे की आंख गले में फंसने से ग्रामीण की मौत

July 04, 2023

सूरजपुर (Surajpur)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में अनोखा मामला (A unique case in Surajpur, Chhattisgarh) सामने आया है। यहां बलि का बकरा (Goat) एक आदमी की मौत की वजह बन गया। दरअसल, सूरजपुर जिले के खोपा धाम में ग्रामीणों ने एक आयोजन करके बकरे की बलि दी। उसके बाद मांस को पकाया गया और सबको परोसा गया। 50 साल के व्यक्ति बाजार साय ने बकरे की आंख खा ली जिसके बाद उसके गले में दिक्कत शुरू हुई। सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।



बताया जा रहा है कि घटना सूरजपुर से सटे ग्राम पर्री की है। मदनपुर गांव के निवासी 50 वर्षीय बागर साय रविवार को प्रसिद्ध खोपा धाम पहुंचा था। उसके कुछ ग्रामीण भी थे। खोपा धाम में उसने कभी कोई मन्नत मांगी थी और मन्नत पूरी होने के बाद वो बकरे की बलि देने आया था। यहां पूजा करने के बाद उसने बकरे की बलि दी और अपने साथियों की मदद से बकरे के मांस की सब्जी बनाई। मांस की सब्जी से आंख निकालकर बागर खाने लगा। कुछ देर बाद उसके गले में दिक्कत शुरू हुई। दिक्कत बढ़ने पर उसके साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने गले में कुछ फंसने की पुष्टि की। सांस लेने में दिक्कत बढ़ने लगी और फिर उसकी मौत हो गई।

अस्पताल में बागर की मौत के बाद उसके साथियों ने परिजनों को सूचित किया। मौके पर परिजनों को शव सौंप दिया गया। वहीं, घटना के वक्त वहां मौजूद मृतक बागर साय के साथी ने घटना के बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि बकरे की आंख गले में फंस गई थी जिसके बाद उसे दिक्कत शुरू हुई और फिर सांस लेने में भी दिक्कत बढ़ गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Share:

कांग्रेस में दो चुनाव हारने वालों को टिकट नहीं, जानिए किन नामों पर लटकी तलवार

Tue Jul 4 , 2023
भोपाल। इस बार के विधानसभा चुनाव (assembly elections) में कांग्रेस (Congress) कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। कांग्रेस टिकट के मामले में भी ज्यादा एहतिहात बरत रही है। टिकट के लिए कांग्रेस ने नई गाइडलाइन बनाई है। सूत्रों की मानें तो टिकिट देने में कांग्रेस हारे हुए नेताओं से परहेज बरतेगी। नई गाइड लाइन के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved