• img-fluid

    गांव की महिलाएं भी आसानी से कर सकती हैं डिजिटल सुविधाओं का इस्तेमाल: सीतारमण

  • March 17, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री (Union Finance and Corporate Affairs Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के डिजिटल विकास के दशक ने महात्मा गांधी की परिकल्पना के अनुसार स्वतंत्रता के लाभों को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि अब डिजिटल सुविधाओं का इस्तेमाल गांव में रहने वाली सामान्य महिलाएं भी आसानी से कर सकती हैं।


    सीतारमण ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित इंदिरा गांधी कॉलेज (एसआईजीसी) में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण के बाद आयोजित समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए यह बात कही। वित्त मंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल परिवर्तन से महात्मा गांधी द्वारा परिकल्पित स्वतंत्रता के लाभ पिछले 10 सालों में तेज हो गए हैं। उन्होंने अपने संबोधन में बैंकिंग, स्वास्थ्य सेवा और कृषि के क्षेत्र में डिजिटलीकरण में देश की सर्वोच्चता पर प्रकाश डाला।

    वित्त मंत्री इंदिरा गांधी कॉलेज में पीपल के पेड़ के नीचे ऐतिहासिक स्थान पर राष्ट्रपिता की एक प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में टेक्नोलॉजी ने दुनिया को इतना आसान बना दिया है कि अब डिजिटल सुविधाओं का इस्तेमाल गांव में रहने वाली सामान्य महिलाएं भी आसानी से कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने साम्राज्यवाद से आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और भारत अब आर्थिक आजादी की दिशा में काम कर रहा है।

    निर्मला सीतारमण ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल भारत ने पूरे भारत में जी-20 की मेजबानी की थी। हमारे जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता का अंतरराष्ट्रीय प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि ब्राजील ने कहा है कि वे भारत द्वारा तय मानकों को पूरा कर सकते हैं। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित कल्लुकुली अंजनेयार मंदिर में पूजा-अर्चना की।

    Share:

    आईओसी ने लक्षद्वीप में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 15.3 रुपये की कटौती की

    Sun Mar 17 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनी (public sector oil and gas marketing company) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) (Indian Oil Corporation (IOC) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले (Before announcement Lok Sabha election dates) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती (Reduction in prices of petrol and […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved