• img-fluid

    इस गांव में लोग Bitcoin से खरीदते हैं राशन, अब मेयर भी 3 सैलरी क्रिप्टोकरेंसी में लेंगे

  • November 06, 2021

    नई दिल्‍ली । क्रिप्टोकरेंसी धीरे-धीरे लोगों के आम जीवन का हिस्सा बनती जा रही है. अब ये महज निवेश के लिए नहीं बल्कि राशन खरीदने से लेकर सैलरी तक के लिए इस्तेमाल में लाई जा रही है. दुनिया के सबसे बड़े शहरों में शुमार एक शहर के भावी मेयर का कहना है कि वो अपनी सैलरी अब Bitcoin में लेंगे और शहर को क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का केंद्र बनाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

    पहली 3 सैलरी Bitcoin में
    अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के भावी मेयर (Mayor-elect) एरिक एडम्स (Eric Adams) का कहना है कि वो अपनी पहली तीन सैलरी (Paychecks) बिटकॉइन में लेंगे. इसी के साथ उन्होंने न्यूयॉर्क को क्रिप्टोकरेंसी उद्योग का केंद्र बनाने के अपने इरादे को भी बयां किया है. एरिक एडम्स जनवरी से अपने पद की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं.


    रॉयटर्स की खबर के मुताबिक एरिक एडम्स ने कहा, ‘ न्यूयॉर्क (New York) में हम हमेशा कुछ बड़ा करते हैं. इसलिए जब मैं मेयर बन जाउंगा तब अपनी पहली 3 सैलरी बिटकॉइन (Bitcoin) में लूंगा.’

    उन्होंने ट्वीट किया, ‘न्यूयॉर्क क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री का केंद्र बनने जा रहा है. साथ ही कई और तेजी से बढ़ने वाली, इनोवेटिव इंडस्ट्री भी शहर में होंगी. थोड़ा इंतजार कीजिए…’

    मियामी के मेयर की सैलरी भी बिटकॉइन में
    एरिक एडम्स की ये घोषणा मियामी के मेयर फ्रांसिस सुआरेज के ट्ववीट के जवाब में आई. उन्होंने भी ट्वीट कर अपनी सैलरी बिटकॉइन में लेने की घोषणा की है.

    क्रिप्टोकरेंसी से खरीदते हैं राशन
    क्रिप्टोकरेंसी से एलन मस्क (Elon Musk) जैसे बड़े कॉरपोरेट के पेमेंट लेने की कई खबरें मीडिया में छाई रही हैं. लेकिन अल सल्वाडोर का अल जोंटे ऐसा गांव है जहां लोग काफी लंबे समय से बिटकॉइन से राशन, सब्जी और रोजमर्रा की जरूरत के सामान खरीदते हैं. इस छोटे से गांव की पूरी अर्थव्यवस्था ही लगभग क्रिप्टोकरेंसी पर आधारित हो गई है.

    Share:

    किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले है लालू यादव, सिंगापुर के डॉक्टरों के संपर्क में लालू परिवार

    Sat Nov 6 , 2021
    पटना। राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Rashtriya Janata Dal President Lalu Prasad Yadav) को लेकर चिंताजनक खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उनकी किडनी में खराबी और बढ़ गई है और किडनी ट्रांसप्लांट(kidney transplant) करवाने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर लालू परिवार(Lalu Family) सिंगापुर के डाक्टरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved