img-fluid

विक्रांत मैसी का फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लोगों को लेकर बयान, कहा- रियल लाइफ में घटिया इंसान हैं

February 20, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म 12वीं फेल (movie 12th fail)को लेकर छाए हुए हैं। फिल्म को क्रिटिक्स (Critics of the film)और दर्शकों से जबरदस्त प्यार (tremendous love from the audience)मिला है। इतना ही नहीं कई सेलेब्स (celebs)ने भी फिल्म की बहुत तारीफ की है। अब हाल ही में विक्रांत ने कुछ इंडस्ट्री के लोगों से लेकर कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर तक बात की। विक्रांत का कहना है कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं और कल को उन्हें जरूरत लगी तो वह भी इसे करवा सकते हैं।

इंडस्ट्री में घटिया लोग


दरअसल, अनफिल्टर समदिश के चैट शो के दौरान उन्होंने विक्रांत से पूछा कि क्या आप लाइफ में घटिया(Shitty) इंसान बनकर फिल्मों में एक अच्छे एक्टर बन सकते हो? इस पर विक्रांत ने कहा, ‘कई लोग हैं ऐसे। बहुत ही लोग हैं। हालांकि एक्टर ने किसी का नाम नहीं लिया।’ जब होस्ट ने शिट्टी वर्ड पर जोर डाला तो विक्रांत ने कहा, ‘उन लोगों को पसंद किया जाता है, प्यार किया जाता है। उनके जैसे लोग बनना चाहते हैं। लेकिन सफल होने के लिए आपको यह उन्हें देना होगा।’

जरूरत पड़ने पर कॉस्मेटिक सर्जरी करवा सकते एक्टर

विक्रांत से फिर कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कई लोगों ने ऐसा करवाया है। इसमें कुछ गलत नहीं है। अगर मुझे कभी जरूरत पड़ी तो मैं भी करवा सकता हूं। मैं भी बेहतर शेप में और मस्कुलर दिखना चाहता हूं।’

एक्टर ने यह भी बताया कि इंडस्ट्री में बहुत दिखावा है और इसके लिए डर जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘क्रिएटिव आर्टिस्ट में ऐसा है। आप कुछ करने का दिखावा सिर्फ इसलिए करते हैं क्योंकि वह काम कर रहा है।’

फिर आई हसीन दिलरुबा

12वीं फेल के बाद अब विक्रांत फिर आई हसीन दिलरुबा में काम करने वाले हैं। यह फिल्म हसीन दिलरुबा का दूसरा पार्ट है। पहले पार्ट में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे लीड रोल में थे। अब दूसरे पार्ट में विक्रांत, तापसी और सनी कौशल अहम किरदार में हैं।

Share:

महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर नहीं बनी बात, कहीं उद्धव और कांग्रेस में तकरार, तो कुछ पर अड़े शरद पवार

Tue Feb 20 , 2024
मुंबई (Mumbai) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कुछ महीनों का ही समय बाकी है और अब तक MVA यानी महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग (seat sharing) पर बात नहीं बन सकी है। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) की 48 में से सिर्फ 8 सीटों पर पेच फंस रहा है। हालांकि, अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved