• img-fluid

    Vikrant Massey का श्रीराम-सीता पर किया गया विवादित कमेंट वायरल, मांगनी पड़ी माफी

  • February 21, 2024

    मुंबई: विक्रांत मैस्सी (Vikrant Massey) इन दिनों लगातार चर्चा में हैं और वे 12 फेल फिल्म को मिली बड़ी सक्सेस के बाद से ही लगातार एक के बाद एक इंटरव्यू दे रहे हैं. कभी वे अपने शुरुआती संघर्ष के बारे में बताते हैं तो कभी पुरानी गलती का जिक्र करते हैं. हाल ही में अभिनेता ने भगवान राम (Lord Ram) और देवी सीता (Sita) के कार्टून वाले अपने पुराने ट्वीट के लिए माफी मांगी है.

    दरअसल, विक्रांत मैसी ने अप्रैल 2018 में ट्वीट साझा किया था जिसमें एक संपादकीय कार्टून दिखाया गया था. इस कार्टून में सीता को राम भक्तों पर कमेंट करते हुए दिखाया गया था. यह पोस्ट हाल ही में फिर से सामने आई और इसे साझा करने के लिए विक्रांत को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. ऐसे में उन्होंने जितनी भी 12 फेल के जरिए लोगों से तारीफें हासिल की थीं, अब वे उनके विरोध में बदल गई हैं. लिहाजा लगातार सोशल मीडिया पर विरोध के बाद विक्रांत ने पोस्ट हटा दी और हिंदू समुदाय से माफी मांगी है.

    अभिनेता अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा, ‘2018 में मेरे एक ट्वीट के जरिए मैं कुछ शब्द कहना चाहता हूं, हिंदू समुदाय को चोट पहुंचाना, बदनाम करना या अपमान करना मेरा इरादा कभी नहीं था. लेकिन जैसे ही मैं मजाक में किए गए एक ट्वीट के बारे में सोचता हूं, मुझे इसकी अपनी गलती का भी एहसास होता है. यही बात अखबार में छपे कार्टून को शामिल किए बिना भी कही जा सकती थी.’


    विक्रांत ने 20 फरवरी को नए ट्वीट में कहा, ‘मैं अत्यंत विनम्रता के साथ उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिन्हें ठेस पहुंची है, जैसा कि आप सभी अब तक जानते हैं, कि मैं सभी आस्थाओं, विश्वासों और धर्मों का यथासंभव सर्वोच्च सम्मान करता हूं. हम सभी समय के साथ बड़े होते हैं और अपनी गलतियों पर विचार करते हैं.’

    राम- सीता के कार्टून को लेकर विक्रांत की अभद्र टिप्पणीः मालूम हो कि साल 2018 में विक्रांत ने कथुआ और उन्नाव रेप केस के संबंध में भगवान राम-सीता राजनीतिक कार्टून साझा किया था, जो उस समय सुर्खियां बटोर रहा था. कार्टून में हाथ में अखबार थामे देवी सीता कार्टून में भगवान राम के बारे में बताती नजर आईं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मेरा अपहरण रावण ने किया था, आपके भक्तों ने नहीं.’

    इस पोस्ट के साथ विक्रांत ने कैप्शन में लिखा, ‘आधे पके आलू और आधे पके राष्ट्रवादी केवल पेट में दर्द पैदा करेंगे.’ अभिनेता के इस पुराने पोस्ट के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने धर्म का मजाक उड़ाने पर अभिनेता को जमकर ट्रोल कर उनके खिलाफ बोलना भी शुरू कर दिया है.

    धर्म को लेकर विक्रांत मैस्सी के विचारः हाल ही में, विक्रांत तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने खुलासा किया कि उनका भाई 17 साल की उम्र में मुस्लिम बन गया था. उन्होंने कहा कि उनकी मां एक सिखनी हैं और उनके पिता एक चर्च जाने वाले ईसाई हैं. एक पॉडकास्ट पर बोलते हुए, विक्रांत ने कहा, ‘छोटी उम्र से, मैंने धर्म और आध्यात्मिकता से संबंधित बहुत सारे तर्क देखे हैं. यह देखने के बाद, मैं अपनी खोज में लग गया और सोचने लगा कि वास्तव में धर्म क्या है. यह मानव निर्मित है.’

    Share:

    महेश्वर हजारी ने विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह

    Wed Feb 21 , 2024
    पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से पत्र जारी कर महेश्वर हजारी का इस्तीफा स्वीकार किए जाने की जानकारी दी गयी है. बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved