छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने शानदार अभिनय (great acting) का लोहा मनवाने वाले विक्रांत मैसी आज अभिनय जगत का एक जाना-माना नाम है। 3 अप्रैल, 1987 को एक मध्यमवर्गीय परिवार (middle class family) में जन्मे विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की रुचि बचपन से ही अभिनय और नृत्य में थी। उच्च शिक्षा के दौरान विक्रांत को कोरियोग्राफर (Vikrant as choreographer) के रूप में श्यामक डाबर के साथ काम करने का मौका मिला। इसके बाद विक्रांत ने अभिनय जगत का रुख किया और धारावाहिक ‘कहा हूंँ मै’ के एक एपिसोड में नजर आये। इसके बाद विक्रांत को साल 2007 में डिज्नी चैनल इंडिया पर प्रसारित होने वाले टेलीविजन सीरीज ‘धूम मचाओ धूम’ में एंकर और कोरियोग्राफर के रूप में काम करने का मौका मिला।
इसके बाद वह धारावाहिक ‘धरम-वीर’ में भी अभिनय करते नजर आये, लेकिन साल 2009-2010 में मशहूर धारावाहिक ‘बालिका वधु’ में विक्रांत अहम भूमिका में नजर आये। इस धारावाहिक में श्याम मदन सिंह के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया। इसके बाद वह धारावाहिक ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ में मुख्य भूमिका में नजर आये। इसके अलावा भी विक्रांत कई धारावाहिकों में नजर आये। साल 2013 में विक्रांत को विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ‘लूटेरा’ में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आये। फिल्म में उन्होंने रणवीर सिंह के दोस्त की भूमिका निभाई।फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया।
साल 2017 में कोंकणा सेन शर्मा द्वारा निर्देशित मल्टी स्टारर फिल्म ‘ए डेथ इन द गूंज’ में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में विक्रांत के अभिनय को काफी सराहा गया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) अवार्ड भी मिला। इसके साथ ही विक्रांत ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म जगत में खास पहचान बनाई। विक्रांत की प्रमुख फिल्मों में हाफ गर्लफ्रेंड, लिपस्टिक अंडर माई बुर्का, रामप्रसाद की तेरहवीं, छपाक, कार्गो, हसीन दिलरुबा, गिन्नी वेड्स सनी आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह मिर्जापुर, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल जैसी कुछ वेब सीरीज में भी शानदार अभिनय करते नजर आये।
फिल्मों के साथ-साथ विक्रांत सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग लाखों में हैं। विक्रांत मैसी की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने मॉडल व एक्ट्रेस शीतल ठाकुर को लगभग तीन साल तक डेट करने के बाद इस साल फरवरी में उनके साथ शादी रचाई है। विक्रांत जल्द ही कई फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे, जिसमें फिल्म यार जिगरी, मुम्बईकर, फोरेंसिक, गैसलाइट आदि शामिल हैं।