छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey and Sheetal Thakur) बीते दिन यानी 18 फरवरी को अपनी लेडी लव व अभिनेत्री शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) के साथ शादी के बंधन (wedding bands) में बंध गए। दोनों की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस दौरान शीतल जहां रेड कलर के पारम्परिक दुल्हन की लिबास में नजर आईं। वहीं विक्रांत व्हाइट कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आये। इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आये। विक्रांत और शीतल की शादी में सिर्फ परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए। लेकिन फैंस इनकी शादी से काफी खुश हैं ।
View this post on Instagram
विक्रांत मैसी जहां बॉलीवुड का जाना-माना नाम बन चुके हैं वहीं शीतल ठाकुर भी पेशे से मॉडल और अभिनेत्री हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्रांत और शीतल काफी समय से एक -दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में साथ में स्क्रीन शेयर किया था और इसी दौरान दोनों एक -दूसरे को दिल दे बैठे। इसके बाद दोनों ने नवंबर 2019 में सगाई की थी और अब दोनों शादी के बंधन में हमेशा हमेशा के लिए बंध गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved