img-fluid

विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा की फिल्म ’14 फेरे’ अगले साल 9 जुलाई को होगी रिलीज 

August 15, 2020
फिल्म ’14 फेरे’ में अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सामाजिक-कॉमेडी फिल्म ’14 फेरे’ का फर्स्ट लुक शुक्रवार को रिलीज किया गया। यह फिल्म 9 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने यह जानकारी दी। तरण आदर्श ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा-‘जी स्टूडियोज ने नई फिल्म की घोषणा की है। सामाजिक-कॉमेडी फिल्म का टाइटल ’14 फेरे’ है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा होगी। देवांशु सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग नवंबर 2020 में शुरू होगी और फिल्म ’14 फेरे’ 9 जुलाई 2021 को रिलीज होगी।’
वीडियो में में दो लोग कुर्सी पर बैठे हुए हैं और कृति खरबंदा दोनों के बीच में बैठी हुई हैं। कृति कहती है कि इतने पैसे कहा से आएंगे जिस पर मैसी कहते हैं कि तुम्हारे पापा के पास पैसे बहुत हैं। फिर शादी के कार्ड को लेकर तीनों चर्चा करते हैं। एक कहता है चार कार्ड हुए, तो दूसरा कहता है कि दो शादी होगी तो दो कार्ड छपेंगे। फिर आगे कहते हैं कि दो शादी हो रही है तो कितने फेरे, 14 फेरे। फिल्म की कहानी को मनोज कलवानी ने लिखा है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखेगी। फिल्म को देवांशु सिंह निर्देशित करेंगे और फिल्म 9 जुलाई 2021 को रिलीज होगी।
विक्रांत मैसी ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर ने ट्विटर पर लिखा-‘इस बार दुगुना मैडनेस और सेलेब्रेशन, 7 नहीं होंगे, 14फेरे! हम सौहार्दपूर्वक आपको आमंत्रित करते हैं, परिवार सहित, हमारे 14फेरे के लिए। जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और देवांशु सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 14फेरे 9 जुलाई 2021 को रिलीज हो रही है।’ साथ ही कृति खरबंदा और जीम्यूजिक कंपनी को टैग किया।
फिल्म में विक्रम एक छोटे शहर के लड़के के किरदार में है और उनका नाम संजय है। कृति खरबंदा अदिति नाम की लड़की का किरदार में हैं, जो एक मॉडर्न लड़की बनी है। फिल्म ’14 फेरे’ नवंबर में फ्लोर पर आएगी और इसे लखनऊ, दिल्ली, जयपुर और मुंबई में शूट किया जाएगा। कृति ने कहा कि जब से मैंने स्क्रिप्ट सुना है, मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं फिल्म में अदिति का किरदार निभाऊंगी। मैं विक्रांत के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए उत्सुक हूं, जो एक शानदार अभिनेता हैं। देवांशु सिंह ने कहा कि ’14 फेरे’ एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सारी भावनाएं, रोमांच, दुख, उत्साह और  आश्चर्य से भरा यह एक सामाजिक कॉमेडी फिल्म है।
वर्कफ्रंट की बात करें कृति खरबंदा को पिछले साल ‘पागलपंती’ में देखा गया था। वहीं विक्रांत मैसी को आखरी बार फिल्म ‘छपाक’ में देखा गया था। विक्रांत मैसी अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में नजर आएंगे।

Share:

ग्राम प्रधान हत्या: इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित, मुआवजे का ऐलान

Sat Aug 15 , 2020
आजमगढ़। जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव में शुक्रवार की शाम ग्राम प्रधान को घर से बुलाकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तरवा थाने के प्रभारी निरीक्षक व रासेपुर बोंगरियां के चौकी इंजार्च को निलंबित कर दिया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved