img-fluid

25 मार्च से शुरू होगा विक्रमोत्सव..कैलाश खेर प्रस्तुति देने आएंगे

February 12, 2022

  • नौ दिन तक आयोजित होंगी नाट्य प्रस्तुतियां, सांगीतिक सभाएं
  • कवि सम्मेलन में मनोज मुंतशिर, कुमार विश्वास को बुलाएंगे

उज्जैन। हिंंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले विक्रमोत्सव की शुरुआत इस बार 25 मार्च से होगी। यह 2 अप्रैल गुड़ी पड़वा तक चलेगा। नौ दिन तक विक्रमोत्सव के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। ख्यात गायक कैलाश खेर भी विक्रमोत्सव में भजनों की प्रस्तुति देने पहुंचेंगे। नववर्ष प्रतिपदा पर विक्रमोत्सव का आयोजन 25 मार्च से 2 अप्रैल तक होगा। समारोह में नाट्य प्रस्तुतियां, सांगीतिक सभाएं, व्याख्यान, शोध गोष्ठी, चित्र प्रदर्शनी, पुस्तक प्रकाशन एवं कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम होगेे। इसकी रूपरेखा को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में बैठक रखी गई जिसमें विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह, राजेशसिंह कुशवाह, संजय अग्रवाल, सुरेंद्र अरोरा, डॉ.श्रीराम तिवारी, जगदीश पांचाल, प्रशांत पौराणिक, संतोष पंड्या, रमण सोलंकी आदि मौजूद थे। बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रारम्भिक रूप से नाट्य प्रस्तुतियों के लिये गुजराती भवाई लोकनाट्य परम्परा, महाराजा विक्रमादित्य मणिपुरी लोकनाट्य परम्परा, पद्मांक गाथा संस्कृत नाट्य परम्परा, नैपथ्य राग, चाणक्य, विक्रमार्क कथा कर्नाटक की यक्षगान शैली, महानाट्य विक्रमादित्य, सिंहासन बत्तीसी, वीरवर विक्रम दास्तानगोई, शिवोहम नृत्य नाटिका का चयन किया गया है।


इसी तरह कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि हरिओम पंवार, कुमार विश्वास, मनोज मुंतशिर आदि नामचीन कवियों को आमंत्रित किया जाएगा। कलश यात्रा, सूर्योपासना, क्रिम संवत पंचांग प्रकाशन भी किया जा रहा है। सांगीतिक प्रसतुतियों में राग मालवा, ध्रुपद गायन उदयन भवालकर पुणे, लोकप्रिय सांगीतिक प्रस्तुति में कलाकारों के रूप में ऋचा शर्मा अथवा कैलाश खैर को आमंत्रित किया जाएगा। इसी तरह विक्रम वैदिक घड़ी का प्रवर्तन टॉवर पर करने, विक्रम पंचांग काउंटर की स्थापना महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में करने, मूर्तिकला वर्कशॉप सम्राट विक्रमादित्य अलंकरण, पुस्तकों का विमोचन, वेद अंताक्षरी का आयोजन के साथ 2 अप्रैल गुड़ी पड़वा को प्रात: 5.30 बजे सूर्य को अध्य्र देने, महाकाल ध्वज महाकाल मन्दिर में आयोजित करने की प्रस्तावना तय की गई है। बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम को रामघाट से नृसिंह घाट तक मन्दिरों की पुताई, साफ-सफाई एवं विद्युतीकरण करने, पेयजल की व्यवस्था करने को कहा तथा विकास प्राधिकरण को मंच निर्माण करने, स्वास्थ्य विभाग को समारोह स्थलों पर चिकित्सा सुविधाएं, विद्युत विभाग को जनरेटर एवं विद्युत संयोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिएस। पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात तथा जिला प्रशासन को कानून व्यवस्था एवं शिप्रा नदी के घाट पर बैरिकेटिंग व नाव आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

Share:

साढ़े 10 हजार श्वानों की नसबंदी का दावा, लेकिन प्रजनन दर कम नहीं हुई

Sat Feb 12 , 2022
सड़क पर हर जगह दिख रहे हैं आवारा श्वान-अस्पतालों में कई घायल पहुँच रहे उज्जैन। नगर निगम ने पिछले 4 साल में आवारा श्वानों को पकड़कर सदावल स्थित सेंटर पर 10 हजार 500 से ज्यादा श्वानों की नसबंदी कर दी है। बावजूद इसके शहर की सड़कों से आवारा श्वानों का आतंक कम होने की बजाय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved