img-fluid

विक्रम व्यापार मेला शुरु.. गेट पर ही अस्थाई आरटीओ कार्यालय बना..वाहन बिकते ही छूट भी मिल जाएगी

March 01, 2024

  • विभाग के कैंप के सामने लाना होगा वाहन-फोटो के बाद होगा पंजीयन

उज्जैन। आज से शुरु हो रहा है व्यापार मेला और इसमें मुख्य आकर्षक वाहनों की बिक्री रहेगी। मेले के प्रवेश द्वार पर आरटीओ ने अपना अस्थाई कार्यालय खेाल दिया गया है जहाँ से वाहन बिकते जाएँगे और जो रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है उसकी प्रक्रिया हाथोंहाथ पूरी कर ली जाएगी। मेले में पूरे देश से खरीददार आ रहे हैं।



विक्रम उत्सव की शुरुआत आज से हो गई है और 9 अप्रैल तक लगातार 40 दिन दशहरा मैदान तथा पीजीबीटी कॉलेज परिसर में 389 से ज्यादा दुकानें और शोरुम तैयार किए गए है। जहां ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रानिक से लेकर हस्तशिल्प, फूड की दुकानों सहित झूले भी लगाए गए है। आज सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इसका शुभारंभ किया गया। इसी के साथ आज से व्यापार मेले में वाहन खरीदने वाले लोगों को सरकार की ओर से गैर व्यावसायिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन व रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट देने से बड़ी संख्या में लोग वाहन खरीदी करेंगे। वाहनों की खरीदी अकेले उज्जैन ही नहीं इंदौर, देवास, रतलाम, भोपाल, शाजापुर और आगर जिले से भी होगी। मेले में इन जिलों के डीलर भी आए हैं। मेले में दशहरा मैदान पर ऑटोमोबाइल्स व इलेक्ट्रानिक की दुकानें बनाई गई है, जहां देश के सभी ऑटोमाबाइल्स ब्रांड टाटा, मारुति, महिंद्रा, वाल्वो, टीवीएस, जीप, टोयोटा जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों ने अपने शो-रूम खोले हैं, वहीं पीजीबीटी कॉलेज में हस्तशिल्प, फूड जोन के साथ झूले भी लगाए गए है। 40 दिन चलने वाले विक्रम व्यापार मेले में 80 से 100 करोड़ का व्यापार भी होने की संभावना है। वहीं रोजाना 4 से 5 करोड़ के लगभग व्यवसाय की संभावना जताई गई है।

वेरिफिकेशन के बाद ही शेष प्रक्रियाएं होगी
दशहरा मैदान परिसर में लगे ऑटोमोबाइल्स मेले में मुख्य द्वार पर आरटीओ का अस्थाई कार्यालय बनाया गया है। यहां लगभग 20 बाय 40 वर्ग फीट में बने इस अस्थाई आरटीओ कार्यालय में पंजीयन कक्ष तैयार किया गया है। इसके अलावा स्टॉफ कक्ष, आरटीओ कक्ष के अलावा आगंतुकों के बैठने के लिए भी अलग से कक्ष की व्यवस्था की गई है। आरटीओ संतोष मालवीय ने आज सुबह चर्चा में बताया कि वाहन मेले में बिकने वाले प्रत्येक वाहन को बिक्री से पहले विभाग के इस अस्थाई कार्यालय पर सत्यापन के लिए लाना होगा। इसके बाद वाहन का पंजीयन और अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी। इसके उपरांत ही बिक्री को वैध माना जाएगा।

Share:

लोकल ट्रेनों में 30 फीसदी किराया कम होगा, नागदा के 30 की जगह फिर से 10 रुपए लगेंगे

Fri Mar 1 , 2024
उज्जैन। ट्रेनों में जल्दी ही सामान्य दर्जे का किराया पहले की तरह होने वाला है। लोकसभा चुनाव के पहले आम लोगों को राहत देने के लिए रेलवे इसे मार्च के पहले सप्ताह में लागू कर सकती है। इससे सामान्य दर्जे के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। कोविड के वक्त साल 2020 में ट्रेनें बंद हुई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved