इन्दौर। पिछले कई दिनों से नगर निगम और प्रशासन के अफसर विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों को नोटिस के साथ-साथ समय देकर अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की चेतावनी दे रहे थे। आज सुबह से निगम के अमले ने फिर कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया और सपना-संगीता रोड के सबसे बड़े व्यावसायिक काम्प्लेक्स विक्रम टावर को सील कर दिया।
पिछले डेढ़ माह से कई व्यावसायिक संस्थानों पर निगम और प्रशासन के अफसरों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया था और वहां अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के लिए समय दिया गया था। कई व्यावसायिक इमारतों में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम ही नहीं हंै और वहां अगर कोई हादसा हो जाए तो स्थिति भयावह हो सकती है। इसी के चलते दो बार बैठकें भी हो चुकी हैं। एसडीएम घनश्याम धनगर और नगर निगम अधिकारी विनोद मिश्रा के साथ अधिकारियों की टीम आज सपना-संगीता रोड के विक्रम टावर पर पहुंची।
वहां पहले से ही कई संस्थानों को फायर सुरक्षा के इंतजामों को लेकर नोटिस दिए गए थे। अफसरों का कहना है कि सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के चलते आज निगम टीम वहां कार्रवाई के लिए पहुंची और कई बड़े शोरूम से लेकर दुकानों पर ताले लगाकर उन्हें सील कर दिया गया। सुबह-सुबह कार्रवाई के दौरान कई दुकानें बंद थीं और कुछ व्यापारियों को जब सूचना मिली तो वे ताबड़तोड़ वहां पहुंचे, लेकिन अफसरों ने किसी की नहीं सुनी और ग्राउंड फ्लोर से लेकर ऊपरी मंजिल पर बनाई गर्इं दुकानें और कार्यालयों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी।
मेनगेट से लेकर अन्य दरवाजों पर जड़े ताले
सुबह नगर निगम के अधिकारियों ने विक्रम टावर के आसपास के मेनगेट और अन्य गेट पर पूरी कार्रवाई के बाद ताले लगा दिए थे, ताकि वहां कोई प्रवेश न कर सके। अधिकारियों के मुताबिक वहां नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है कि अग्नि सुरक्षा के इंतजामों को लेकर निगम द्वारा कार्रवाई कर उक्त टावर को सील किया गया है। जानकारी मिलने पर कई व्यापारी और दुकानदार मौके पर पहुंचकर निगम अफसरों से चर्चा कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved