देश

विक्रम मिसरी होंगे नए डिप्टी NSA, चीन में भारतीय राजदूत के रूप में कर चुके हैं सेवा

नई दिल्ली चीन (China) के मुद्दे के एक्सपर्ट (Expert) और बीजिंग (Beijing) में पूर्व भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी (Former Indian Ambassador Vikram Misri) को आज राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवायल (National Security Council Secretariat) में डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर नियुक्त किया गया है। 1989 बैच के IFS अधिकारी मिश्री, पंकज सरन की स्थान लेंगे। पंकज सरन 31 दिसंबर 2021 को ऑफिस (Office) छोड़ देंगे। इससे पहले सरन रूस में भारत (India)  के राजदूत थे। प्रदीप कुमार रावत (Pradeep Kumar Rawat) को चीन में भारत (India in China) का नया राजदूत नियुक्त किए जाने के बाद विक्रम मिसरी एनएससीएस में शामिल कर लिया गया है। विक्रम मिसरी के बारे में आपको बता दें किय ये पूर्व में प्रधानमंत्री (Prime minister) कार्यालय में काम कर चुके हैं और इंडो पैसिफिक में रणनीतिक माहौल से अच्छी तरह से परिचित है। डिप्टी एनएसए नियुक्त किए जाने के बाद वो अभ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा दो और भी डिप्टी एनएसए हैं, जिसमें एक राजेंद्र खन्ना है और दूसरे दत्ता पंडसलगीर हैं।


दिसंबर के शुरुआत में विक्रम मिसरी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से ऑनलाइन होने वाली विदाई मुलाकात में कई अहम बातें कही थी। मिसरी ने कहा था कि कुछ चुनौतियों के कारण द्विपक्षिय संबंधों में व्यापक अवसरों पर नकारात्म प्रभाव पड़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लगातार बातचीत के जरिए दोनों पक्ष इन कठिनाइयों को हल करने में सक्षम होंगे। बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले कई महीने से सीमा गतिरोध चल रहा है। गतिरोध को खत्म करने के लिए कई कई राउंड सैन्य वार्ता भी हो चुकी है।

Share:

Next Post

Jammu-Kashmir : लद्दाख और कारगिल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई तीव्रता

Mon Dec 27 , 2021
जम्मू। कारगिल और लद्दाख (Kargil, Ladakh) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने  (Richter scale) पर तीव्रता 5.0 मापी गई है। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी (National Center for Seismology) द्वारा दी गई है। भूकंप शाम सात बजकर एक मिनट पर आया है। इसका केंद्र […]