इंदौर (Indore)। जिले में राज्य शासन (state government) के निर्देशानुसार विकास यात्रा (Journey of development) निकालने का सिलसिला 5 फरवरी से प्रारंभ होगा। आगामी 25 फरवरी तक यह यात्राएं इंदौर शहर के हर वार्ड और गांवों में पहुचेंगी। जिले में यह यात्रा विधानसभा क्षेत्रवार (constituency wise) निकाली जाएगी। प्रत्येक विधानसभा में यह यात्रा प्रतिदिन न्यूनतम 5 से 6 गांवों में पहुंचेगी। हर दिन इनमें से दो बड़े गांवों में सभाएं भी होंगी। यात्रा के दौरान नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित (establish communication) किया जाएगा। उनकी समस्याएं सुनी जाएगी। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्हें बताया जाएगा। ऐसे हितग्राही जिन्हें अभी तक किसी योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें सूचीबद्ध कर शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। यात्रा के मार्गों पर विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी होगा।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी बैठक में दी गयी। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुयी इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा, श्री अभय बेड़ेकर, श्री राजेश राठौर, श्री आर.एस. मण्डलोई, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यात्रा मार्ग पर आने वाले सभी शासकीय सेवा केंद्रों जैसे कि अस्पताल, आंगनवाडी, स्कूल, पंचायत भवन, कंट्रोल की दुकानें आदि व्यवस्थित रहें। यात्रा के दौरान जिन गांवों में सभाएं होंगी उन गांवों में स्वास्थ्य शिविर, पशु चिकित्सा शिविर आदि का आयोजन भी किया जाए। हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण हो। बुजुर्ग, बच्चे, दिव्यांग आदि को आवश्यकता के अनुसार तात्कालिक सहायता भी तुरंत उपलब्ध कराई जाए। यात्रा मार्ग पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved