-समस्या निराकरण टीमें रहेंगी तैनात, 5 से 25 फरवरी तक एक बार फिर लगेगी समाधानों की झड़ी
इन्दौर। (Indore News)
5 से 25 फरवरी तक शासन द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा (Vikas Yatra) अस्पताल, आंगनवाड़ी, स्कूल, कंट्रोल की दुकानों, पंचायतों में जाकर न केवल हितग्राहियों से मिलेगी, बल्कि ऑन द स्पाट समाधान भी किए जाएंगे। आम जनता के बीच शासन एक बार फिर समाधानों की झड़ी लगाएगा।
राज्य शासन (MP State Government) के निर्देश के अनुसार विकास यात्रा का रूट तय किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा में स्थित अस्पताल, आंगनवाड़ी, स्कूल, कंट्रोल की दुकानें, पंचायतें, पशुओं की देखरेख कर रही समितियों से शासन के प्रतिनिधि मिलेंगे। शासन द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जा रहे लाभ सही हितग्राही तक पहुंच रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी का लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा, वहीं जिन्हें किसी कारणवश योजना का लाभ नहीं मिला है, उनकी सूची बनाकर आन द स्पाट समाधान किए जाएंगे। भोपाल (Bhopal News) से मिले निर्देश के अनुसार विकास यात्रा की तैयारियां आखिरी चरण में है।
सेवा केंद्रों पर रहेंगी टीमें
विकास यात्रा के लिए तय रूट के अनुसार प्रत्येक दिन पांच ग्रामों को सूचीबद्ध किया गया है। यात्रा हर दिन पांच गांवों को कवर करते हुए सेवाओं की समीक्षा करेगी। कलेक्टर इलैयाराजा टी (Indore Collector Ilayaraja) ने विभागों को निर्देश देते हुए सेवा केंद्रों पर निराकरण टीमों की गठन के निर्देश दिए हैं। यात्रा के दौरान जिन ग्रामों में सभाएं आयोजित की जाएंगी, वहां स्वास्थ्य शिविर, पशु चिकित्सा शिविर और योजनाओं के लाभ में आ रही परेशानी के निराकरण के लिए टीमें तैनात रहेंगी। बुजुर्ग, बच्ची, दिव्यांग आदि की समस्याओं को तुरंत सुना जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved