• img-fluid

    विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि IAS कोचिंग सील, हादसे के बाद MCD का बड़ा एक्शन

  • July 29, 2024

    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे (coaching centre accident) के बाद एमसीडी (MCD) एक्शन मोड में आ गया है. हादसे के बाद एमसीडी कमिश्नर ने दो टूक कहा था कि जहां-जहां अवैध बेसमेंट हैं, उनका सर्वे करके कार्रवाई करेंगे. तमाम कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई हुई है. इसी कड़ी में नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है. दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर के साथ ही दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने कुछ और कोचिंग सेंटर्स पर भी कार्रवाई की है. ये सभी सेंटर बेसमेंट में चल रहे थे.


    इन कोचिंग सेंटर्स पर भी कार्रवाई
    आईएएस गुरुकुल
    चहल अकादमी
    प्लूटस अकादमी
    साई ट्रेडिंग
    आईएएस सेतु
    टॉपर्स अकादमी
    दैनिक संवाद
    सिविल्सडेली आईएएस
    करियर पावर
    99 नोट्स
    विद्या गुरु
    गाइडेंस आईएएस
    आईएएस के लिए आसान
    एसे फॉर आईएएस

    ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर एमसीडी कमिश्नर ने कहा था कि यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जो अवैध बेसमेंट हैं, उन पर कार्रवाई हुई है. सीलिंग की करवाई जा रही है. हमें पता चला है कि कई जगह पर ऐसा है. इस मामले में पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार नेजूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर को टर्मिनेट कर दिया है.

    ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसा मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसमें बेसमेंट का मालिक अमरजीत और उसका बेटा है. इस हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. इनमें दो छात्राएं और एक छात्र था. एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने इस मामले में एक्शन लेने लेने के लिए चिट्ठी लिखी थी. शैली ने कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद शाम से एमसीडी एक्शन मोड में है.

    Share:

    हिंदुस्तान जिंक प्रा. लि. द्वारा सरकारी जमीन पर किया गया अतिक्रमण हटाएगी सरकार - राजस्व मंत्री हेमंत मीणा

    Mon Jul 29 , 2024
    जयपुर । राजस्व मंत्री हेमंत मीणा (Revenue Minister Hemant Meena) ने कहा कि सरकार (Government) हिंदुस्तान जिंक प्रा. लि. द्वारा (By Hindustan Zinc Pvt. Ltd.) सरकारी जमीन पर किया गया अतिक्रमण (Encroachment done on Government Land) हटाएगी (Will Remove) । हिंदुस्तान जिंक प्रा. लि. ने चारागाह समेत काफी सरकारी जमीन पर अवैध रुप से अतिक्रमण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved